AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 27 April 2018

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर दी समझाइष

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर दी समझाइष

खण्डवा 27 अप्रैल, 2018 - सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी खण्डवा व्दारा एक अनोखी पहल करते हुये मोटरसायकल चालकों को गुलाब के फूल देकर गांधीगिरी करते हुये हेलमेट पहनने की समझाईष दी गई व साथ में यह षपथ दिलाई गई कि वे हेलमेट पहनकर ही वाहन  चलाए एवं यह संदेष अपने मित्र, रिष्तेदार एवं परिचितों को भी देवें। इस समझाईष से वाहन चालक भी काफी प्रेरित हुये एवं उनके व्दारा हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने हेतु अपनी सहमति व्यक्त की गई । उन्होंने मोटरसायकल चालकों को हेलमेट पहनने पर होने वाले फायदों से अवगत कराया गया व बताया गया कि उनका जीवन काफी अनमोल है, अधिकतर दुर्घटना होने पर सिर पर चोट लगने से ही वाहन चालक की मृत्यू हो जाती है, इसलिये वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें । 
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने चार पहिया वाहन चालकों को भी गुलाब के फूल देकर गांधीगिरी करते हुये सीट बेल्ट पहनने की समझाईष दी गई एवं सीट बेल्ट पहनकर ही वाहन चलाने की षपथ दिलाई गई । जिन चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट बांधते नहीं आती थी, उन्हें अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी व्दारा स्वंय सीट बेल्ट बांधने का तरीका बताया गया। चार पहिया वाहनों में एक वाहन में षादी हेतु दूल्हा एवं बराती सफर कर रहे थे। जिन्हें भी वाहन संचालन करते समय सीट बेल्ट के उपयोग एवं महत्व के बारे में समझाईष दी गई । साथ ही कार्यालय व्दारा शुक्रवार को चेंकिग कार्य किया गया, जिसमें यात्री बसों के चालक व परिचालकों को नियमनुसार वर्दी पहनने, नेमप्लेट लगाने, बैज, लायसेंस व अन्य आवष्यक दस्तावेज साथ में रखने की समझाईष दी गई। चेंकिग के दौरान नहीं पाये जाने पर 7 यात्री वाहनों के मोटरयान अधनियम की विभिन्न धाराओं में चालान बनाये जाकर 6000 रूपये का समझौता षुल्क वसूला गया एवं 1 वाहन की फिटनेस निरस्त की गई । 

No comments:

Post a Comment