AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 25 April 2018

खालवा की कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए नागरिकों की भागीदारी जरूरी हैं - कलेक्टर श्री सिंह

खालवा की कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए नागरिकों की भागीदारी जरूरी हैं  - कलेक्टर श्री सिंह
कलेक्टर श्री सिंह ने खालवा में जनप्रतिनिधियों व स्वयंसेवी संगठनों की ली बैठक 




ण्डवा 25 अप्रैल, 2018 - खण्डवा जिले के खालवा विकासखण्ड में कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने खालवा में बुधवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों तथा स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर कुपोषण निवारण की कार्य योजना तैयार करने हेतु बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि शासकीय प्रयासांे के साथ साथ बच्चों एवं महिलाओं में कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए स्वयं सेवी संगठनों एवं व्यापारी प्रतिनिधियों सहित समाज के सभी वर्गो का योगदान जरूरी है। इस दौरान व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए 11 क्विंटल अन्न दान करने की मौके पर ही घोषणा की है। व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने बताया कि अन्नदान में चना, गेहूं, मक्का व सोयाबीन शामिल रहेगा। इस अन्न से कुपोषण निवारण के लिए विषेष प्रकार के बिस्किट तैयार कर कुपोषित बच्चों को वितरित किए जायेंगे। 
  कलेक्टर श्री सिंह ने इस मौके पर कहा कि खालवा विकासखण्ड में कुपोषण के साथ साथ सभी बच्चों को स्कूल भेजने के लिए भी विषेष अभियान चलाए जाने की भी आवष्यकता है। उन्होंने कहा कि पहुॅंचहीन स्थानों पर जहां मोबाईल नेटवर्क न होने के कारण सरकारी एम्बूलेंस नहीं पहुंच पाती है, अगर कोई व्यक्ति गर्भवती महिला को प्रसव के लिए निकटतम अस्पताल तक ले जाने का कार्य करेगा तो उसके वाहन किराये का भुगतान शासकीय खर्चे से कराया जायेंगा। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने खालवा के साथ साथ ग्राम उदियापुर रैयत का भी दौरा किया, जहां उन्होंने ग्रामीणों से पेयजल समस्या की जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि एक-एक कुपोषित बच्चें की प्रोफाइल तैयार की जायें। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र एवं एसडीएम हरसूद श्री जगदीष मेहरा भी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment