AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 28 April 2018

आयुष्मान भारत दिवस पर ग्राम पंचायतों में हितग्राहियों की सूची का होगा वाचन

आयुष्मान भारत दिवस पर ग्राम पंचायतों में हितग्राहियों की सूची का होगा वाचन

खण्डवा 28 अप्रैल, 2018 - आयुष्मान भारत दिवस के तहत् 30 अप्रैल को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में आयुष्मान भारत योजना के पात्र हितग्राहियों की सूची का वाचन ग्राम पंचायत के सदस्यगण और ग्रामीणजनों की उपस्थिति में सचिव व्दारा किया जायेगा। आगामी 1 से 7 मई के मध्य आशा व्दारा ग्राम में पात्र चिन्हांकिंत परिवारों का घर-घर जाकर सर्वे किया जायेगा, उनके बाद पंचायत सचिव, ए.एन.एम. सुपरवाईजर व्दारा सत्यापन करेगें। आयुष्मान भारत योजना के पात्र श्रेणी के प्रत्येक परिवार को 5 लाख रूपये प्रति वर्ष स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा निजी एवं शासकीय अधिमान्य अस्पतालों के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। यह सूची 2011 की जनगणना अनुसार इस योजना में सामाजिक, आर्थिक एवं जाति गणना में चिन्हित वंचित श्रेणी के ग्रामीण परिवार सम्मिलित होंगे। यह योजना 15 अगस्त 2018 से प्रारंभ होगी, इस कार्य को स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त प्रयासों से किया जायेगा । 

No comments:

Post a Comment