क्लेम प्रकरणों पर चर्चा कर राजीनामा के आधार पर निराकरण के निर्देष दिये
खण्डवा 3 अप्रेल 2018 - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संजय शुक्ला के निर्देषन एवं मार्गदर्षन में आगामी 22 अप्रैल, को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों के अधिक से अधिक संख्या में मामलें निराकृत करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा द्वारा विवादों के उभयपक्षों में सुलह-समझौते कराने एवं सहमति बनाने हेतु मंगलवार को दि न्यू इंडिया इष्योंरेंस कंपनी एवं नेषनल इंष्योरेंस कंपनी लिमिटेड के विरूद्ध मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, क्लेम दावा प्रकरणों में पक्षकारों को राहत पहुचाने के उद्देष्य से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री बी. एल. प्रजापति की अध्यक्षता में प्रीसिटिंग आयोजित की गई। आयोजित प्रीसिटिंग बैठक में क्लेम प्रकरणों पर न्यू इंडिया इंष्योरेंस कंपनी लिमिटेड एवं नेषनल इंष्योरेंस लिमिटेड के अधिकारीगण एवं कंपनी के अधिवक्तागणों से चर्चा की गई तथा अधिक से अधिक प्रकरणों को राजीनामा के आधार पर निराकरण किये जाने के निर्देष दिये गये।
No comments:
Post a Comment