पंधाना के विकास कार्यो के संबंध में समीक्षा बैठक 25 अप्रैल को
खण्डवा 5 अप्रैल, 2018 - विधानसभा क्षेत्र पंधाना के विकास कार्याे की समीक्षा बैठक 25 अप्रैल को विधायक श्रीमती योगिता बोरकर की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। अनुविभागीय अधिकारी पंधाना श्रीमती हेमलता सोलंकी ने बताया कि यह बैठक 25 अप्रैल को जनपद पंचायत पंधाना में आयोजित की गई है। उन्होंने सभी विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों से अनिवार्य रूप से विभागीय योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी विभागीय जानकारी के फोल्डर 16 अप्रैल को जनपद पंचायत पंधाना कार्यालय में 4 प्रतियों में प्रस्तुत करने के निर्देष दिए, ताकि 23 अप्रैल को आयोजित बैठक में विधायक श्रीमती बोरकर के समक्ष प्रस्तुत किए जा सके। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय व दिनांक पर उपस्थित रहने के निर्देष दिए है।
No comments:
Post a Comment