AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 5 April 2018

खण्डवा शहर की सड़कों को अतिक्रमण व गड्ढों से मुक्त किया जाये - कलेक्टर श्री सिंह

खण्डवा शहर की सड़कों को अतिक्रमण व गड्ढों से मुक्त किया जाये
- कलेक्टर श्री सिंह
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए निर्देष

खण्डवा 5 अप्रैल, 2018 - खण्डवा शहर की सड़कों में  अत्यधिक गड्ढे है व बाजार में मुख्य सड़क के आसपास अतिक्रमण, होर्डिंग्स व बिजली तथा दूरसंचार विभाग के खंबो के कारण यातायात बाधित होता हैं व नागरिकों को परेषानी होती है। नगर निगम तत्काल सड़कों के गड्ढों को भरवाने की व्यवस्था करें तथा सड़कों के आसपास के अवैध होर्डिंग्स हटवाना सुनिष्चित करें, अन्यथा नगर निगम के जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारियों को धारा 133 के तहत नोटिस देकर उनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज किए जायेंगे। यह निर्देष कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम आयुक्त को निर्देष दिए कि शहर के जिन स्थानों पर बिजली व दूरसंचार के खंबें यातायात में बाधक बन रहे है, उन्हें संबंधित विभागों के माध्यम से तत्काल हटवाने की व्यवस्था करें, यदि संबंधित विभाग न हटाये तो नगर निगम जेसीबी के माध्यम से इन्हें हटवाने की कार्यवाही करें। उन्होंने अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीष बिल्लौरे को निर्देष दिए कि प्रत्येक सप्ताह नियमित रूप से सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित कर त्वरित कार्यवाही की जाये ताकि नागरिकों को यातायात व आवागमन में असुविधा न हो। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कहा कि शहर के जिन जिन मार्गो को वन वे किया जाना है उन्हें एसडीएम यातायात प्रभारी व नगर निगम के अधिकारी संयुक्त रूप से शहर का दौरा कर चिन्हित कर लें, ताकि उन मार्गो को वन वे घोषित किया जा सके। कलेक्टर श्री सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित किये जाने हेतु सड़क दुर्घटना के संभावित स्थलों का चिन्हांकन करने के निर्देष कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग , आयुक्त नगर निगम व यातायात पुलिस को दिए। उन्होंने शहर में पार्किंग व्यवस्था सुधारने के लिए नगर निगम आयुक्त को निर्देषित किया। उन्होंने शहर के मुख्य मार्गो पर स्थित स्कूल, काॅलेज एवं अस्पताल के सपीप स्पीड ब्रेकरों के सुधार के निर्देष कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग व आयुक्त नगर निगम को दिए। पुलिस अधीक्षक श्री भसीन ने नगर निगम आयुक्त को शहर में यातायात पार्क के लिए चिन्हित स्थान कर निर्धारित कार्य प्रारंभ करने के लिए कहा। 

No comments:

Post a Comment