AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 1 March 2014

नसबंदी षिविरों का आयोजन



खंडवा ( 01 मार्च 2014) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया किं ‘‘प्रेरणा अभियान‘‘ परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत् जिले में अधीनस्थ स्वास्थ्य संथाओं में माह मार्च 2014 में 40 महिला/पुरूष नसबंदी षिविर आयोजित किये जा रहे है, इन्दौर के सर्जन डॉ. ललित मोहन पंत, डॉ. महाडिक, डॉ. कंषल व्दारा नसबंदी की जावेगी । इन षिविरों में अधिक से अधिक नसबंदी करवाने वाले हितग्राही लाभ उठाये इस हेतु मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आषा व आंगनाड़ी कार्यकर्ताओं व्दारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावे एवं योग्य लक्ष्य दम्पत्तियों से सम्पर्क कर उन्हें नसबंदी के लिए प्रेरित कर नसबंदी षिविर में लाया जावें । षिविर स्थल पर सम्पूर्ण आवष्यक व्यवस्थाओं की जबाबदरी खण्ड चिकित्सा अधिकारी की होगी । 
खंडवा, पंधाना, छैगांवमाखन, जावर में दिनांक 3,10, व 24 मार्च को मून्दी सुलगावं, पुनासा में दिनांक 5,12,19 व 26 मार्च को खालवा, हरसूद, किल्लौद, रोषनी में 7, 14, 21 व 28 मार्च को नसबंदी की जावेगी । जिला अस्पताल खंडवा में डॉ. शक्तिसिंह राठौर व्दारा प्रतिदिन पुरूष नसबंदी की जाती है । 
 नसबंदी कराने वाले हितग्राही पुरूष को 1100 रू. व प्रेरक को 200 रू. तथा महिला नसबंदी हितग्राही को 600 रू. व प्रेरक को 150 रू. नगद दिये जावेगंे । सभी जनप्रतिनिधियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों से अपिल है किं इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करें ।

क्रमांक/4/2014/363/वर्मा

No comments:

Post a Comment