AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 1 April 2018

स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ.शाह ने रोषनी में पेयजल योजना का किया षुभारम्भ

स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ.शाह ने रोषनी में पेयजल योजना का किया षुभारम्भ


 खण्डवा 31 मार्च, 2018  - प्रदेष सरकार ने समाज के सभी वर्गो की भलाई के लिए अनेकों योजनाएं प्रारंभ की है। सरकार की ये योजनाएं नागरिकांे को हर परिस्थितियों में मदद दे रही है। पिछले 15 सालों में सड़क, स्कूल, अस्पताल, सिंचाई, बिजली सहित सभी क्षेत्रों मंे प्रदेष सरकार ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है। गांव-गांव में हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रारंभ हो चुके है। यह बात प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कंुवर विजय शाह ने षनिवार को खालवा विकासखण्ड के दूरस्थ ग्राम रोषनी में 61.64 करोड रु. लागत की जल विकास निगम की समूह पेयजल योजना का षुभारम्भ करते हुए कही। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि रोषनी  की समूह पेयजल योजना से क्षेत्र के 28 गांवों के ग्रामीणजनों की पेयजल समस्या दूर हो जाएगी। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि रोषनी के सरकारी अस्पताल में षीघ्र ही वातानुकूलित एम्बूलेंस प्रदाय की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेष सरकार आगामी दिनों  में षिक्षकों के रिक्त 72 हजार पद भरने जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया में अतिथि षिक्षकों को आऱक्षण दिया जाएगा। स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने इस अवसर पर बताया कि मोरण गंजाल सिंचाई परियोजना के टेंडर अगस्त माह तक हो जाएंगे। इस परियोजना से इस क्षेत्र के किसानों को काफी सुविधा होगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि महाविद्यालय के डीन डा. पी पी षाष्त्री ने की। इस अवसर पर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्री हरीष यादव भी उपस्थित थे।
स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने इस अवसर पर बताया कि हरसूद विधानसभा क्षेत्र में 30-30 करोड़ रूपये लागत से 3 कन्या छात्रावास निर्मित हो चुके है। ये छात्रावास आषापुर, खालवा व रजूर में प्रारंभ हो चुके है। इन छात्रावासों की विषेषता यह है कि इनमें सभी वर्गो की छात्राएं मेरिट के आधार पर प्रवेष पा सकेंगी। षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने अपने संबोधन में बताया कि खण्डवा में भी आगामी 2 अप्रैल से 7 करोड़ रूपये से निर्मित 200 सीटर छात्रावास प्रारंभ होगा। मंत्री डॉ. शाह ने इस दौरान कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ होने के बाद अब बेटी के जन्म पर गरीब परिवारों में अब कोई दुखी नहीं होता। 
       कार्यक्रम मंे स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने ग्रामीणों को बताया कि प्रदेष सरकार ने मध्यप्रदेष असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल गठित किया है, जिसके माध्यम से असंगठित मजदूरों का पंजीयन कर उन्हें अनेको तरह के लाभ दिलाये जायेंगे। पंजीबद्ध असंगठित मजदूरों को 200 रूपये मासिक फ्लैट रेट पर बिजली उपलब्ध कराई जायेगी, गर्भवती श्रमिक महिलाओं को पोषण आहार के लिये 4 हजार रूपये दिये जायेंगे, प्रसव होने पर महिला के खाते में 12 हजार 500 रूपये जमा किये जायेंगे। घर की मुखिया श्रमिक की सामान्य मृत्यु पर परिवार को 2 लाख तथा दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख रूपये की सहायता, दी जाएगी। श्रमिक को मृत्यु पर अंतिम संस्कार के लिये पंचायत व नगरीय निकाय से 5 हजार रूपये की नगद सहायता दिलायी जायेगी। उन्होंने बताया कि श्रमिकों के बच्चों को कक्षा 1 से पी.एचडी तक निःषुल्क षिक्षा दिलायी जायेगी। मजदूर को साइकिल व औजार खरीदने के लिए 5 हजार रूपये का नगद अनुदान दिया जायेगा। मजदूरों को मकान बनाने के लिए जमीन का पट्टा दिलाया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment