AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 5 April 2018

16 अप्रैल को खण्डवा जिले के 185 तीर्थयात्री जगन्नाथपुरी जायेंगे

16 अप्रैल को खण्डवा जिले के 185 तीर्थयात्री जगन्नाथपुरी जायेंगे

खण्डवा 5 अप्रैल, 2018 - मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में 10 अप्रैल से 20 मई के मध्य विभिन्न जिलों से तीर्थ यात्री ओडीसा के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल पुरी की यात्रा करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 अप्रैल को पुरी दर्शन के लिए शिवपुरी से 196, श्योपुर-80, दतिया-96, विदिशा-170, भोपाल-280 और रायसेन से 150 यात्री रवाना होंगे। इसी तरह 16 अप्रैल को बुरहानपुर से 102, खण्डवा से 185, खरगौन-260, बड़वानी-195 व हरदा से 80 यात्री रवाना होंगे। इसके अलावा 24 अप्रैल- रीवा-262, सीधी-120, सतना-240, पन्ना-105, कटनी-135, शहडोल-110 , 25 अप्रैल- शिवपुरी-227, श्योपुर-90, ग्वालियर-281, होशंगाबाद-165, बैतूल-210, 11 मई को इंदौर से 400, देवास-196, उज्जैन-211, सीहोर-166, 20 मई को होशंगाबाद से 151, नरसिंहपुर-136, जबलपुर-309, मण्डला-131, डिंडौरी-85, कटनी-160 यात्री पुरी तीर्थ दर्शन के लिए रवाना होंगे।

No comments:

Post a Comment