AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 14 March 2018

कुछ ही घंटों में मूलनिवासी प्रमाणपत्र पाकर, रमेष की खुषी का ठिकाना न रहा

सफलता की कहानी

कुछ ही घंटों में मूलनिवासी प्रमाणपत्र पाकर, रमेष की खुषी का ठिकाना न रहा

खण्डवा 14 मार्च, 2018 -  खण्डवा जिले की पंधाना तहसील के ग्राम राजोरा निवासी रमेष पिता गुलाब पिछले कई दिनों से मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाना चाह रहा था, लेकिन उसके साथियों ने उसे बताया कि मूल निवासी बनवाने में बहुत परेषानी होती है। अतः रमेष चाह कर भी मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था। अभी दो दिन पूर्व ही उसे समाचार पत्रों के माध्यम से समाधान एक दिवस योजना के बारे में जानकारी मिली तो उसने सोचा कि लोक सेवा केन्द्र चलकर देखते है। आवष्यक कागजजात लेकर रमेष लोक सेवा केन्द्र पंधाना पहुंच गया, जहां उसने विधिवत अपना आवेदन जमा करा दिया। केन्द्र के संचालक ने रमेष को बताया कि वो अभी थोड़ी देर केन्द्र पर ही रूके और अपना मूल निवासी प्रमाण पत्र लेकर ही जायें। यह सुन रमेष को पहले तो विष्वास नहीं हुआ, क्योंकि उसने सुन रखा था कि मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाने में कार्यालयों के चक्कर लगाते लगाते चप्पले घिस जाती है, तब जाकर मूल निवासी प्रमाण पत्र बन पाता है। रमेष ने सोचा कि कुछ देर लोकसेवा केन्द्र में बैठकर ही देखा जायें। तभी लोक सेवा केन्द्र संचालक ने उसके नाम की आवाज लगाई और वो केन्द्र संचालक के पास गया तो उसे उसका मूल निवासी प्रमाण पत्र तैयार कर जनपद पंचायत पंधाना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के हाथो दिलवाया गया। रमेष अब बहुत खुष है और सरकार की इस नयी अनूठी योजना के बारे में गांव में अपने साथियों व रिष्तेदारों को बताता है। रमेष कहता है कि मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रारंभ की गई इस नई पहल से नागरिकों को वास्तव में राहत मिलेगी और उनकी परेषानियां कम होगी। 

No comments:

Post a Comment