AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 23 March 2018

कल्याणकारी एवं होस्टल योजना के खाद्यान्न के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

कल्याणकारी एवं होस्टल योजना के खाद्यान्न के लिए ऑनलाइन आवेदन करें 

खण्डवा 23 मार्च, 2018 - कल्याणकारी एवं होस्टल योजना के अंतर्गत खाद्यान्न के आवंटन एवं वितरण की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं योजना के सभी लाभार्थियों की वास्तविकता सुनिष्चित करने के लिए राज्य शासन योजना के अंतर्गत हितग्राहियों की पहचान एवं पात्रता के संबंध में दिषा निर्देष जारी किये गये है। जिसके संबंध में जिले में शासन के विभागों द्वारा एवं राज्य शासन के विभागों द्वारा मान्यता प्राप्त गैर शासकीय रहवासी संस्थाएं जिनमें केन्द्रीयकृत भोजन व्यवस्था संचालित है जिनको निकटतम उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है एवं खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु राषन कार्ड भी जारी है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री डी.एस. मुजाल्दे ने कल्याणकारी संस्थाओं एवं होस्टल संचालकों से अनुरोध किया है कि वे  उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु एवं राषन कार्ड भी जारी करने के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र वेबसाइट nfsa.samagra.gov.in पर अनिवार्य रूप से यथाषीघ्र करें। उन्होंने बताया कि ऐसी अन्य रहवासी संस्थाएं जो शासन के विभागों द्वारा एवं राज्य शासन के विभागों से मान्यता प्राप्त होकर जिनमें केन्द्रीयकृत भोजन व्यवस्था संचालित है तथा वर्तमान में खाद्यान्न से वंचित है वह भी उक्त वेबसाइट पर यथाषीघ्र ऑनलाईन आवेदन करें। विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय कलेक्टर खाद्य जिला खण्डवा में कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment