AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 24 March 2018

विश्व क्षय दिवस पर जन जागृति रैली सम्पन्न

विश्व क्षय दिवस पर जन जागृति रैली सम्पन्न
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

खण्डवा 24 मार्च, 2018 - शनिवार को विश्व क्षय दिवस के जन जागृति रैली का आयोजन किया गया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. रतन खंडेलवाल ने जिला अस्पताल परिसर से रैली को हरी झण्डी दिवाकर रवाना किया इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत भी थे। रैली में जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर की छात्राऐं, सांई पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राऐं और विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे । रैली अस्पताल परिसर से शिवाजी चौक, इमलीपुरा, बड़ाबम, रेल्वे स्टेशन, बॉम्बे बाजार, नगर निगम होते हुवे जिला अस्पताल परिसर में समाप्त हुई । रैली में क्षय रोग से बचने के शहरवासियों को तख्तियों, बैनर और माईक के माध्यम से - दो सप्ताह या अधिक की खांसी टी.बी. हो सकती है, आदि संदेश प्रसारित कर जागरूक किया। टी.बी. के सामान्य लक्षण- दो सप्ताह या उससे अधिक खांसी शाम के समय बुखार होना, वज़न में कमी, भुख न लगना, खंखार में खून आना, रात में पसीना आना है जैसे लक्षण होते है। टी.बी से बचने के लिए यह सावधानी रखे किं टी.बी. के जीवाणु खांसने और छींकने से फैलते है- खांसते समय मुंह ढक कर रखें। क्षय रोग के जिला व ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व्दारा स्वास्थ्य के प्रति ग्रामीण जनों को जागरूक किया जा रहा है। रैली में डॉ. शरद हरणे, जिला क्षय अधिकारी का नितिन कपूर, मीडिया अधिकारी व्ही.एस. मण्डलोई, उप मीडिया अधिकारी श्रीमती उषा जुगतावत व श्रीमती लीला मांडलेकर, नर्सिंग ट्यूटर आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment