AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 28 March 2018

सिहाड़ा के अन्त्योदय मेले में ग्रामीणों को दी गई सहायता

सिहाड़ा के अन्त्योदय मेले में ग्रामीणों को दी गई सहायता

 खण्डवा 28 मार्च, 2018  - प्रदेष सरकार ने गरीबों , किसानों , मजदूरों, महिलाआंे , बच्चों , सहित सभी वर्गो की भलाई के लिए अनेकों योजनाएं प्रारंभ की है। सरकार की ये योजनाएं सभी परिस्थितियों में नागरिकों को मदद दे रही है। यह बात खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने बुधवार को खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम सिहाड़ा में आयोजित अन्त्योदय मेले में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, जनपद अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकला पटेल, उपाध्यक्ष श्री नगीन पाटीदार, नगर निगम अध्यक्ष श्री रामगोपाल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। 
विधायक श्री वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेष सरकार कृषि के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है। इसलिए लगातार 5वें साल प्रदेष को कृषि कर्मण अवार्ड राष्ट्रीय स्तर पर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सिहाड़ा की सिंचाई योजना लगभग 5 करोड़ रूपये लागत की है, इससे इस क्षेत्र के किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिलेंगे और किसानों को बहुत लाभ होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में सड़कों, बिजली उत्पादन, स्कूल व अस्पताल भवनों के मामलों में प्रदेष की छवि बहुत खराब थी। अब मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेष में सड़कों का जाल बिछ चुका है। बिजली का भरपूर उत्पादन होने से 24 घंटे बिजली मिल रही है तथा गांव गांव में स्कूल व अस्पताल भवन बन चुके है। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रषांत दीक्षित ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्षन जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चंद्रसिंह मण्डलोई ने किया। 
अन्त्योदय मेले में इन्हें दी गई सहायता
कार्यक्रम मंे विधायक श्री वर्मा ने ओजस्वी, इषिका, इषिता व भव्या को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने इस अवसर पर ग्राम बोरगांव खुर्द के सरपंच को स्वच्छ भारत मिषन के तहत प्रथम पुरूस्कार 50 हजार रूपये का चैक प्रदान किया। साथ ही द्वितीय पुरूस्कार 40 हजार रूपये सरपंच लौहारी को तथा तृतीय पुरूस्कार 30 हजार रूपये सतवारा के सरपंच को दिया गया। स्वच्छ भारत मिषन में उल्लेखनीय कार्य करने वाली कुमारी षिवानी, प्रीति, गौरी, कल्याण, भावना, सोनू, लक्ष्मी, आरती व कमलेष को पुरूस्कार राषि भी विधायक श्री वर्मा ने वितरित की। अन्त्योदय मेले में प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किष्त कुल 17 हितग्राहियों को, सांसद निधि स्वेच्छानुदान की राषि 23 ग्रामीणों, राष्ट्रीय परिवार सहायता के तहत 4 परिवारों को कुल 1 लाख रूपये की मदद दी गई। कर्मकार मण्डल के पंजीयन कार्ड कुल 11 मजदूरों को प्रदान किए गए। इसके अलावा 15 किसानों को उन्नत कृषि उपकरण व 10 किसानों को राजस्व विभाग द्वारा आवासीय पट्टे दिए गए।

No comments:

Post a Comment