AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 16 March 2018

छैगांवमाखन अन्त्योदय मेला सम्पन्न

छैगांवमाखन अन्त्योदय मेला सम्पन्न


खण्डवा 16 मार्च, 2018  - राज्य शासन के निर्देशानुसार जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणजनों को एक साथ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने तथा शासन की योजनाओं के प्रचार - प्रसार हेतु अन्त्योदय मेले आयोजित किए जाते है। इसी क्रम में जनपद पंचायत छैगांवमाखन के द्वारा शुक्रवार को खंड स्तरीय अन्त्योदय मेले का आयोजन ब्लॉक मुख्यालय स्टेडियम ग्रांउड पर आयोजित किया गया, जिसमें समाज के सबसे पिछड़े व गरीब वर्ग के व्यक्ति के उत्थान के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से मौका स्थल पर लाभांन्वित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंधाना विधायक श्रीमती योगिता बोरकर तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती मंजुला जगताप के द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विघायक श्रीमती बोरकर द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। जनपद पंचायत छैगावमाखन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीरज पाराशर द्वारा इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को अन्त्योदय मेले के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से सैकड़ो हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहियों को लाभांवित कराया गया जिसमे प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, सामाजिक न्याय अंतर्गत सहायता, श्रम विभाग अंतर्गत सहायता, शिक्षा विभाग अंतर्गत साईकल वितरण, शामिल है, अन्त्योदय मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए गए जिसमें उपस्थित ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई व प्रचार सामग्री वितरित की गई।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री राजपालसिंह जी तोमर , विधायक प्रतिनिधि श्री नवलंिसह बोरकर , जनपद उपाध्यक्ष श्री सेवादास पटेल, श्री जितेन्द्रसिंहजी मंडलोई, श्री राजेश पटेल, के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रशांत दीक्षित द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में एस.डी.एम. श्री राजेष मेहरा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment