AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 27 March 2018

शासकीय योजनाओं में विधवाएं अब कहलायेंगी ‘‘कल्याणी‘‘

शासकीय योजनाओं में विधवाएं अब कहलायेंगी ‘‘कल्याणी‘‘

"मुख्यमंत्री कल्याणी सहायता योजना" में मिलेगी 2 लाख रू. की मदद

खण्डवा 27 मार्च, 2018  - भोपाल में आयोजित मंत्रि-परिषद की बैठक में प्रदेश की विधवाओं के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने तथा उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ देने के लिए शासकीय शब्दावली में ष्विधवाष् की जगह ष्कल्याणीष् कहे जाने का निर्णय लिया। इसी के साथ कल्याणी विवाह को प्रोत्साहित करने तथा प्रदेश की सभी विधवाओं की आर्थिक सुरक्षा के लिए पेंशन देने की ष्मुख्यमंत्री कल्याणी सहायता योजनाष् शुरू करने को मंजूरी दी। इसमें कल्याणी विवाह प्रोत्साहन के लिए दो लाख रूपये की प्रोत्साहन  राशि दी जाएगी। कल्याणी की आर्थिक सुरक्षा के लिए 18 से 79 वर्ष तक प्रति माह 300 रूपये तथा 80 वर्ष से अधिक उम्र होने पर प्रति माह 500 रूपये पेंशन देने की स्वीकृति भी दी गई।

No comments:

Post a Comment