AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 19 March 2018

गरीबों के निःषुल्क उपचार की बेहतर व्यवस्था की है प्रदेष सरकार ने - स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह

गरीबों के निःषुल्क उपचार की बेहतर व्यवस्था की है प्रदेष सरकार ने
- स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह
रोषनी में स्वास्थ्य परीक्षण षिविर सम्पन्न

खण्डवा 19 मार्च, 2018  - प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कंुवर विजय शाह ने कहा है कि प्रदेष सरकार ने गरीबों के निःषुल्क उपचार तथा निःषुल्क पैथोलॉजी जांच के लिए बेहतर व्यवस्था की है। गरीब से गरीब व्यक्ति भी अब प्रदेष सरकार की बीमारी सहायता योजना के माध्यम से देष व प्रदेष के जाने माने बड़े अस्पतालो में निःषुल्क उपचार करा रहे है। आदिवासी क्षेत्रों में चलित अस्पताल व एम्बूलेंस की व्यवस्था की गई है। प्रदेष सरकार ने 108 नम्बर की एम्बूलेंस बेहतर व्यवस्था की है, जिसके माध्यम से अब एक फोन लगाने पर तुरंत एम्बूलेंस बताये गए पते पर पहुंच जाती है। डॉ.शाह सोमवार को खालवा विकासखण्ड के दूरस्थ ग्राम रोषनी में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजन में आयोजित निःषुल्क स्वास्थ्य परीक्षण षिविर में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. षिवषंकर गुर्जर ने भी संबोधित किया। 
स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेष सरकार की बीमारी सहायता योजना दूरस्थ क्षेत्र के सबसे गरीब व्यक्ति के लिए भी अत्यंत सुलभ है। यह योेजना गरीबों के लिए वरदान सिद्ध हुई है। इस योजना के कारण अब गरीबी बेहतर उपचार में बाधक नहीं रही है। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय चिकित्सालयों में दवाईयां व पैथोलॉजिकल जांच पूर्णतः निःषुल्क होती है। प्रदेष सरकार ने जिला अस्पतालों में डायलेसिस व सी.टी. स्केन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। डॉ. शाह ने कहा कि खण्डवा में मेडिकल कॉलेज का भवन बनकर तैयार है। अब कुछ ही दिनों में खण्डवा में मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ हो जायेगा और इंदौर भोपाल जैसी चिकित्सा सुविधा खण्डवा में ही उपलब्ध होने लगेगी। डॉ. शाह ने कहा कि आजादी के बाद के 60 सालो में जितने मेडिकल कॉलेज प्रदेष में प्रारंभ हुए उतने पिछले 5-6 सालों में प्रदेष में प्रारंभ हो चुके है।  

No comments:

Post a Comment