AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 23 March 2018

षिक्षा महाविद्यालय में शहीद दिवस मनाया गया

षिक्षा महाविद्यालय में शहीद दिवस मनाया गया

खण्डवा 23 मार्च, 2018 - शासकीय षिक्षा महाविद्यालय खण्डवा में शुक्रवार को शहीद दिवस पर देषभक्ति गीत, काव्य पाठ एवं भाषण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य श्री मनीष वर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम में शासकीय षिक्षा महाविद्यालय के बी. एड. एवं एम. एड. के छात्राध्यापकों द्वारा सहभागिता की गई तथा अपनी प्रस्तुतियॉ दी गई। प्राचार्य श्री मनीष वर्मा ने अपने उद्बोधन में अमर शहीद श्री भगतसिंह, श्री राजगुरू एवं श्री सुखदेव के बलिदान को याद करते हुए शहीद दिवस के महत्व पर प्रकाष डाला। उन्होंने कहा कि इन सभी के छोटी सी उम्र में ही देष प्रेम की भावना एवं बलिदान से सम्पूर्ण भारत में क्रांति ला दी थी। आज के दिन सभी शहीदों को नमन करते हुए सभी लोगों को अपने नियमित कार्याे को भी ईमानदारी से समर्पित होकर करने हेतु प्रेरित किया तथा इसे ही सच्ची देषभक्ति बताया। कार्यक्रम में श्रीमती तनुजा जोषी, श्री राकेष यादव, डॉ. उमेष अग्रवाल, डॉ, ज्योति राठौर, डॉ. एम. ए. खान श्रीमती ममता यादव एवं एम. एड. एव ंबी. एड. के समस्त छात्राध्यापक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. उमेष अग्रवाल के मार्गदर्षन में एम. एड. के छात्राध्यापक श्री वकार अहमद के द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment