AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 28 March 2018

कुछ ही घंटों में मिला सदाषिव की विकलांग पंेषन हुई स्वीकृत

सफलता की कहानी

कुछ ही घंटों में मिला सदाषिव की विकलांग पंेषन हुई स्वीकृत 

खण्डवा 28 मार्च, 2018 - प्रदेष सरकार ने नागरिकों को आय, मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र बनवाने तथा विकलांगता पेंषन जैसे प्रकरण स्वीकृत कराने में होने वाली परेषानी को ध्यान में रखते हुए ‘‘समाधान एक दिवस‘‘ योजना प्रारंभ की है। इसके तहत आवेदक को आवेदन के दिन ही लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से वांछित सेवा प्राप्त हो जाती है। तहसील पंधाना के ग्राम रूस्तमपुर निवासी श्री सदाशिव पिता रूखड़ू ने बताया कि वह बचपन में पोलियो की बीमारी के कारण विकलांग हो गया था। सदाषिव के साथियों ने उसे बताया था कि विकलांगों को सरकार पेंषन देती है , अतः उसने विकलांग पेंषन के लिए लोक सेवा केन्द्र जाकर आवेदन कर दिया। उसकी खुषी का तब ठिकाना न रहा जब उसे लोक सेवा केन्द्र संचालक ने बताया कि वह कुछ देर बाद आकर अपना पेंषन स्वीकृति आदेष ले जायें। पहले तो उसे विष्वास नहीं हुआ लेकिन एक-दो घंटे बाद जब वो लोक सेवा केन्द्र वापस पहुंचा तो उसका पेंषन स्वीकृति आदेष तैयार हो चुका था, जो उसे तुरंत दे दिया गया। 
सदाषिव ने बताया कि आवेदन के लिए जाते समय वह सोच रहा था कि विकलांग पेंषन स्वीकृत कराने में काफी परेषानी होगी क्योंकि उसने अपने पिता श्री रूखडू से सुन रखा था कि सरकारी काम कराने के लिए कार्यालयांे के चक्कर लगाते लगाते चप्पले घिस जाती हैं। लेकिन समाधान एक दिवस योजना के कारण उसकी समस्या का एक ही दिन में समाधान हो गया। सदाषिव कहता है कि मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान द्वारा पिछले दिनों प्रारंभ की गई ‘‘समाधान एक दिवस‘‘ योजना उसके लिए तो वरदान सिद्ध हुई है। 

No comments:

Post a Comment