पंजीकृत निःशक्तजनों को रोजगार देकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिये निर्देश
खंडवा (12 मार्च, 2014) - उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग खंडवा ने बताया है कि माननीय उच्च न्यायालय इंदौर खण्डपीठ द्वारा अवमानना प्रकरण 274/2013 श्री नीलेश सिंघल एवं अन्य विरूद्ध मध्यप्रदेश शासन में दिनांक 28 नवम्बर, 2013 में निःशक्तजनों विशेषकर दृष्टिबाधित एवं श्रवणबाधित के पदों की पूर्ति न होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई है। साथ ही निर्देश दिये है कि 30 जून, 2014 तक निःशक्तजनों के आरक्षित पदों पर रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत निःशक्तजनों को रोजगार देकर न्यायालय को 1 जुलाई, 2014 को रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वह निःशक्तजनों के पदों की पूर्ति 30 मई, 2014 तक पूर्ण कर निःशक्तजनों के भरे गये पदों की जानकारी अपने-अपने विभागाध्यक्ष को समय-सीमा में प्रेषित करते हुए कार्यालय कलेक्टर खंडवा एवं सामाजिक न्याय एवं निःशक्जन कलयाण विभाग को प्रतिलिपि से अवगत करायें। इसके साथ ही सभी कार्यालय प्रमुखों द्वारा जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग को प्रेषित करने के आदेश भी दिये गये हैं।
क्रमांक: 74/2014/432/ वर्मा
No comments:
Post a Comment