AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 10 March 2014

देर शाम कलेक्टर नीरज दुबे ने सिंगोट क्षेत्र में ओला एवं गार प्रभावित फसलों का किया निरीक्षण तहसीलदार को दिये प्रभावी सर्वे के निर्देश

देर शाम कलेक्टर नीरज दुबे ने सिंगोट क्षेत्र में ओला एवं गार प्रभावित फसलों का किया निरीक्षण
तहसीलदार को दिये प्रभावी सर्वे के निर्देश

खंडवा (10 मार्च, 2014) - सोमवार को देर शाम सिंगोट क्षेत्र में ओलावृष्टि एवं गार से फसलों के प्रभावित होने की सूचना मिलते ही कलेक्टर नीरज दुबे ने सिंगोट क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने देर शाम तक ओला एवं गार से प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया। इस मौके पर कृषि विभाग वरिष्ठ अधिकारियों की टीम भी उनके साथ थी। 
फसलों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री दुबे मोबाईल पर सूचना मिलते ही सिंगोट क्षेत्र में फसल निरीक्षण के निकले। उन्होंने सिंगोट, गांधवा, मोरधड़ और देर शाम पाडल्या पहुँचकर खेतों में जाकर फसलों का निरीक्षण किया। पाडल्या में फसलों के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री दुबे से अपनी आप बीती सुनाई। जिस पर कलेक्टर श्री दुबे ने ग्रामीणों को प्रभावी सर्वे कराने को लेकर आश्वस्त किया। 
उन्होंने तहसीलदार खंडवा को फसलों के निरीक्षण के बाद पूरे प्रभावित क्षेत्र का प्रभावी ढंग से सर्वे करने के निर्देश दिये। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि तहसीलदार यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक फसल प्रभावित खेत में सर्वे टीम पहुँचे और विधिवत सर्वे कार्य पूर्ण कर रिर्पोट प्रस्तुत करें। 
इसके साथ ही प्रभावित फसलों के निरीक्षण के दौरान पंधाना क्षेत्र में भी ओलावृष्टि होने की सूचना प्राप्त होने पर कलेक्टर नीरज दुबे ने तहसीलदार पंधाना को मोबाईल पर ही सर्वे कर रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। 
क्रमांक: 64/2014/422/ वर्मा

No comments:

Post a Comment