ल¨कसभा चुनाव में उम्मीदवार के चुनाव खर्च की सीमा 70 लाख
खंडवा
(11 मार्च, 2014) - भारत निर्वाचन आय¨ग ने ल¨कसभा चुनाव 2014 में संसदीय
क्षेत्र में उम्मीदवार के चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा तय की है। कलेक्टर एवं
रिटर्निंग आॅफिसर खंडवा लोकसभा क्षेत्र नीरज दुबे ने जानकारी देते हुए
बताया है कि निर्वाचन आय¨ग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मध्यप्रदेश में
ल¨क सभा निर्वाचन में उम्मीदवार, संसदीय क्षेत्र में चुनाव खर्च के रूप में
अधिकतम 70 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे। विधानसभा निर्वाचन में उम्मीदवार
द्वारा चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा 28 लाख रुपये तय की गई है।
क्रमांक: 66/2014/424/ वर्मा
No comments:
Post a Comment