सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत सचिवों की रोकी वेतन वृद्धि
कारण बताओ नोटिस पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने पर की कार्यवाही
पाँच जनपद पंचाचत के 22 ग्राम पंचायत सचिवों पर की कार्यवाही
खंडवा
(11 मार्च, 2014) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर द्वारा
जिले के 22 ग्राम ंपंचायत सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया
है। सी.ई.ओ. श्री तोमर द्वारा बतलाया गया कि मनरेगा योजनान्तर्गत कार्यो
में प्रगति लाने एवं समय-सीमा में राशि का व्यय करने हेतु ग्राम पंचायत
सचिवांे को निरंतर निर्देशित किया जा रहे है। पूर्व में मनरेगा योजना
अंतर्गत संतोषजनक कार्य न करने वाले सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
किया गया था। जिसमें से 22 सचिवों द्वारा उनका स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं
किया गया। जिसके चलते सी.ई.ओ. श्री तोमर ने सचिवों की एक-एक वेतन वृद्धि
रोकने की कार्यवाही की है। जिन सचिवों की वेतनवद्धि रोकी गयी है, उनमें
खण्डवा जनपद के 2, छैगांवमाखन जनपद अंतर्गत 3, खालवा जनपद के 7, पुनासा
जनपद के 3 तथा पंधाना जनपद के 7 ग्राम पंचायतों के सचिव शामिल है।
खंडवा जनपद के सचिव:- खंडवा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भकराड़ा के
सचिव तिलोकचंद तथा आमोदा ग्राम पंचायत के सचिव देवराज पिपलोदिया की सी.ई.ओ.
जिला पंचायत द्वारा एक-एक वेतन वृद्धि रोकी गई हैं।
छैगाँवमाखन
जनपद के सचिव:- वहीं छैगाँवमाखन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सोनगीर के
सचिव भगवान, सैयदपुर ग्राम पंचायत के सचिव गेंदालाल पटेल तथा जामन्या ग्राम
पंचायत के सचिव मनोज पटेल पर वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई है।
खालवा जनपद के सचिव:- इसी प्रकार खालवा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत
कालाआमकला के सचिव बलराम, भंगावा ग्राम पंचायत के सचिव रामनिवास मालाकार,
मोहन्याखेड़ा के सचिव प्रेमसिंह, सरमेश्वर के सचिव राधेश्याम, जामान्या के
सचिव निर्भयसिंह पंवार, गारबैड़ी रैयत के सचिव लालजीराम गाठिया तथा गोलखेड़ा
ग्राम पंचायत के सचिव राधेश्याम कलमे सभी पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने
पर वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई है।
पुनासा जनपद के सचिव:- साथ ही पुनासा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत
दोहद के सचिव दिलीप मीणा, नवलगाँव ग्राम पंचायत के सचिव रघुनाथ तोमर तथा
जलवाबुजुर्ग ग्राम पंचायत के सचिव रामदास पर वेतन वृद्धि रोकने की
कार्यवाही की गई है।
पंधाना जनपद के सचिव:- सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री तोमर ने पंधाना जनपद
पंचायत की ग्राम पंचायत खिराला अतिरिक्त प्रभार के सचिव अनिल बंसल, मोरदड़
ग्राम पंचायत के सचिव प्रकाश सेन, सेंगवाल के सचिव राधेश्याम, बलखेड़ा घाटी
के सचिव नानू मालवीय, बोरखेड़ाखुर्द के सचिव राकेश तिवारी, भिलाईखेड़ा के
सचिव शंकर तथा इस्लामपुरा ग्राम पंचायत के सचिव सुबोध बोरगाँवकर सभी पर
स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने पर वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई
है।
सीईओ श्री तोमर द्वारा
बतलाया गया उक्त सचिवों के विरूद्ध म.प्र. पंचायत सेवा (अनुषासन तथा अपील)
नियम 1999 नियम 5 (क) (दो) के तहत् कार्यवाही करते हुये असंचयी प्रभाव से
एक वेतन वृद्वि रोकी गयी है।
क्रमांक: 68/2014/426/ वर्मा
No comments:
Post a Comment