AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 8 March 2014

शिविरों में पशु पालक पशुओं का करायें निःशुल्क उपचार सोमवार 10 मार्च को लगने वाले पशु चिकित्सा शिविर

शिविरों में पशु पालक पशुओं का करायें निःशुल्क उपचार
सोमवार 10 मार्च को लगने वाले पशु चिकित्सा शिविर
 खंडवा (08 मार्च, 2014) - अब तक लगे पशु चिकित्सा शिविरों में पशुपालक अपने पालतु पशुओं को चिकित्सीय जाँच कराकर लगने वाले शिविरों का लाभ रहे हैं। पशुपालकों द्वारा पशुओं का निःशुल्क ईलाज कराया जा रहा है। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा खंडवा ने बताया कि इसी तारतम्य में सोमवार 10 मार्च को जिले के खंडवा विकासखण्ड के ग्राम सुरगाँवबंजारी, हरसूद विकासखण्ड के ग्राम पाटाखाली, खालवा विकासखंड के ग्राम दगड़कोट, पुनासा विकासखण्ड के ग्राम गोयड़ा, किल्लौद विकासखंड के ग्राम रोसड़माल और पंधाना विकासखंड के ग्राम मोहनपुर में पशु चिकित्सा एवं जागरुकता शिविर आयोजित होंगे। 
शिविरांे में पशुओं में टीकाकरण, उपचार, माईनर आप्रेशन के साथ-साथ एकत्रित जनसमुदाय को पशु रोगों की जानकारी, पशुपालन का तकनीकी मार्गदर्शन, सामयिक टीकाकरण का महत्व तथा पशुपालन से आर्थिक लाभ अर्जित करने के तौर तरीके भी बताए जाएंगे। उपसंचालक पशु चिकित्सा खंडवा ने जिले के समस्त पशुपालकों से पशु चिकित्सा शिविरों का अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया है। 
क्रमांक: 55/2014/413/ वर्मा

No comments:

Post a Comment