स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह आज खण्डवा आयेंगे
निर्माण कार्यो का करेंगे शुभारंभ, बैठक लेकर करेंगे योजनाओं की समीक्षा
खण्डवा 6 अप्रैल, 2018 - प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कंुवर विजय शाह 7 अप्रैल को खण्डवा आयेंगे तथा जिले के विभिन्न ग्रामों मंे नवीन हाईस्कूल भवनांे का शुभारंभ करंेगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री डॉ. शाह 7 अप्रैल को प्रातः 9ः30 बजे खण्डवा से माण्डला के लिए प्रस्थान करेंगे एवं प्रातः 10ः15 बजे मांडला पहुंचकर वहां नवीन हाईस्कूल भवन शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद प्रातः 10ः45 बजे मांडला से सेल्दामाल के लिए प्रस्थान कर प्रातः11 बजे सेल्दामाल में भी नवीन हाईस्कूल भवन का शुभारंभ करेंगे। मंत्री डॉ. शाह दोपहर 11ः30 बजे ग्राम सेल्दामाल से आषापुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद दोपहर 12ः45 बजे आषापुर से खालवा के लिए प्रस्थान करेंगे एवं दोपहर 1ः15 बजे खालवा पहुंचकर जनपद पंचायत मंे खण्ड स्तरीय मैदानी कर्मचारियों की बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 1ः30 बजे महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। इसके अलावा दोपहर 3ः30 बजे ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव , रोजगार सहायक, ग्राम सहायक, पंचायत निरीक्षक, उपयंत्री एवं सहायक यंत्री की बैठक को सम्बोधित करेंगे। मंत्री डॉ. शाह सायं 7 बजे खालवा से खण्डवा के लिए प्रस्थान करेंगे एवं खण्डवा रात्रि विश्राम करेंगे।
No comments:
Post a Comment