AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 4 April 2018

ग्राम सभाओं में पोषण अभियान पर विशेष फोकस

ग्राम सभाओं में पोषण अभियान पर विशेष फोकस

खण्डवा 4 अप्रैल, 2018 -  अम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली ग्राम सभाओं में पोषण-अभियान पर विशेष जोर दिया जाएगा। ग्राम सभाओं में पोषण के विभिन्न पहलुओं, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर विशेष चर्चा की जाएगी। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों का वजन भी किया जाएगा।
पंचायत राज संचालनालय के संचालक श्री शमीम उद्दीन ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शून्य से 6 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के पोषण की स्थिति में सुधार के लिए पोषण अभियान को जन-अभियान बनाने का आव्हान 8 मार्च को राजस्थान के झुंझुनू में किया था। इसलिये मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इस विषय को ग्राम सभा का अनिवार्य एजेण्डा बनाया गया है। 

No comments:

Post a Comment