कलेक्टर खण्डवा के ट्विटर हैंडल का उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रदेश के पांच टॉप में शामिल
खण्डवा 6 अप्रैल, 2018 - जनसंपर्क संचालनालय भोपाल द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टर कार्यालयों को ट्विटर हैंडल एवं फेसबुक पेज दिए हैं। गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से विभागीय समीक्षा में आयुक्त जनसंपर्क श्री पी. नरहरि ने सोशल मीडिया में खण्डवा कलेक्टर के ट्विटर के कार्यों की सराहना की। समीक्षा के दौरान ट्विटर पर सक्रियता के मामले में खण्डवा जिला प्रदेश द्वितीय स्थान पर पाया गया। आयुक्त श्री पी. नरहरि ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी जिलों प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि जिला जनसंपर्क कार्यालय खण्डवा द्वारा फेसबुक एवं ट्विटर के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। फेसबुक पर शासकीय समाचार एवं अन्य गतिविधियां भी अपडेट की जा रही है। फेसबुक के यूजर्स JansamparkKhandwa ¼ prokhandwa2017@gmail.com ½ पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज फ्रेंड बन सकते हैं। पहले फेसबुक पर समाचारों एवं अन्य गतिविधियों को पोस्ट की जाती थी, लेकिन अब नया कलेवर देते हुए फेसबुक पेज PROjansamparkKhandwa, Collector Khandwa पर विभिन्न गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है। सभी फेसबुक यूजर्स इस पेज से जुड़कर शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा ट्विटर हैंडल PROJSKhandwa को फॉलो कर शासकीय योजनाओं और गतिविधियों से जुड़ा जा सकता है।
No comments:
Post a Comment