AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 7 April 2018

नौनिहालों को नई वैक्सीन तोहफा

नौनिहालों को नई वैक्सीन तोहफा
न्यूमोकोकल काॅन्जुगेट नवीन टीके का शुभारभ  आज

खण्डवा 7 अप्रैल, 2018 - बच्चों को न्यूमोकोकल काॅन्जुगेट नवीन टीका लगवाने के लिए विषेष अभियान का शुभारभ कार्यक्रम शनिवार को जिला चिकित्सालय के लेडी बटलर में आयोजित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे ने अपने पोते को जिला अस्पताल में लाकर निमोनिया से बचाव का टीका लगवाया। शहरी क्षेत्र की माताएं व परिजन अपने बच्चों को साथ लेकर टीका लगवाने के लिए उपस्थित थे। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.क.े सेठिया ने बताया कि निमोनिया के संक्रमण और दिमागी बुखार के बचाव के लिए यह नवीन पी.सी.वी. का टीका निःशुल्क शिशुओं जिला अस्पताल व जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में लगाना आरंभ किया गया है। बच्चों को पहला टीका 1 माह, दूसरा टीका 3 माह और बूस्टर 9 माह की उम्र पूर्ण होने पर लगेगा। अब नवीन टीकाकरण तालिका अनुसार सम्पूर्ण टीकाकरण कराएं, बच्चे को दस जानलेवा बीमरियों से बचाएं । एक टीके की कीमत बाजार में लगभग 3 हजार रूपये, इस प्रकार से 3 टीकों का मूल्य 9 हजार रूपये होता है जो यह टीका सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वास्थ्य विभाग व्दारा निःशुल्क शिशुओं को लगाया जायेगा।  

No comments:

Post a Comment