AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 8 April 2018

स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने ग्राम ताल्याधड़ व कोटवारिया का किया दौरा

स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने ग्राम ताल्याधड़ व कोटवारिया का किया दौरा 

खण्डवा 8 अप्रैल, 2018 - प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कंुवर विजय शाह ने हरसूद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ताल्याधड़ एवं कोटवारिया का दौरा कर वहां के आदिवासी परिवारों की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देष दिए। इस दौरान ग्राम ताल्याधड़ में मंत्री डॉ. शाह उन चार आदिवासी परिवारों से भी मिलें, जिनके घर गत दिनों अग्नि दुर्घटना में जलकर नष्ट हो गए थे। उन्होंने उपस्थित तहसीलदार को निर्देष दिए कि चारों परिवारों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के संषोधित प्रावधानों के तहत 1-1 लाख रूपये की राहत का प्रकरण तैयार कर तत्काल राहत दिलवाये। मंत्री डॉ. शाह ने मौके पर ही अपनी जेब से निकालकर चारों आदिवासी परिवारों के मुखियां संजू, मोती, विश्राम व दयाराम को 1-1 हजार रूपये दिए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को चारों परिवारो को 50-50 बांस व 20-20 बल्ली घर बनाने के लिए उपलब्ध कराने हेतु निर्देषित किया। मंत्री डॉ. शाह ने ग्राम कोटवारिया के ग्रामीण मकडू पटेल की मृत्यु पर उसके घर जाकर परिवारजनों से भेंट कर सांत्वना प्रकट की। उन्होंने ग्राम कोटवारिया में भी ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देष दिए। उन्होंने कोटवारिया के हेण्डपम्प को चलाकर तथा उसका पानी पीकर देखा। इस दौरान जिला षिक्षा अधिकारी श्री पी.एस. सोलंकी भी मौजूद थे।
मंत्री डॉ. शाह ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिए निर्देष
       मंत्री डॉ. शाह ने दौरे के तुरंत बाद खण्डवा सर्किट हाउस में कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह, वन संरक्षक श्री एस.के. सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री नीलेष रघुवंषी के साथ बैठक कर खालवा व हरसूद क्षेत्र में लंबित निर्माण कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देष दिए। उन्होंने ग्राम ताल्याधड़ में अग्नि दुर्घटना से प्रभावित चारों परिवारों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के संषोधित प्रावधानों के तहत 1-1 लाख रूपये की राहत का प्रकरण तैयार कर तत्काल राहत दिलवाने के लिए कलेक्टर श्री सिंह से कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि चारों पीडि़त परिवारों को आदिवासी विकास विभाग से नियमानुसार संकटापन्न राहत तथा रेडक्रास से भी आर्थिक मदद दिलाई जायेगी। मंत्री डॉ. शाह ने इस दौरान कहा कि जिले की सभी पंचायतों के सरपंच व सचिवों को निर्देषित किया जाये कि वे प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक पंचायत भवन में अनिवार्य रूप से बैठे और जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करें। उन्होंने जिले में सभी पंचायतों, छात्रावास भवनों व स्कूलों की सफाई पुताई कराने के लिए भी विषेष अभियान प्रारंभ करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देष दिए।

No comments:

Post a Comment