AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 6 April 2018

9 अप्रैल को शहरी क्षेत्र में विशेष टीकाकरण अभियान आरंभ

9 अप्रैल को शहरी क्षेत्र में विशेष टीकाकरण अभियान आरंभ

खण्डवा 6 अप्रैल, 2018 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. रतन खंडेलवाल ने बताया कि विषेष टीकाकरण अभियान के तहत् जन्म से 2 वर्ष तक के टीकाकरण से छूटे हुए बच्चें व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण करने के लिए शहरी क्षेत्र खंडवा की सभी 173 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 103 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है। केन्द्रों पर टीकाकरण के लिए विकास खंड के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भी लगाया गया, जिसमें 110 स्वास्थ्य कार्यकर्ता, 30 सुपरवाईजर तथा 100 नर्सिंग छात्राओं की ड्यूटी लगाई गई । टीकाकरण से बच्चों को 10 जान लेवा बीमारियों से बचाव होगा । सभी टीके निःशुल्क टीकाकरण केन्द्र पर लगाये जाते है। शहरवासियों से अनुरोध है कि अपने और आस-पास के टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण अनिवार्य रूप से करावें और जान लेवा बीमारियों से बचावें । 

No comments:

Post a Comment