आज से 13 अप्रैल के बीच खण्डवा में आयोजित होगी सेना भर्ती रैली
इंदौर व उज्जैन संभाग के 15 जिलों के 42700 युवा होंगे शामिल
खण्डवा 4 अप्रैल, 2018 - खण्डवा के गुरू गोविंद सिंह स्टेडियम में गुरूवार से आगामी 15 अप्रैल तक भारतीय सेना की भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। इसके लिए सेना भर्ती कार्यालय महू एवं जिला प्रषासन द्वारा सभी आवष्यक तैयारियां कर ली गई है। कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने संचालक कर्नल श्री राजीव कुमार व मेजर तन्मय रस्तोगी के साथ सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवष्यक निर्देष जारी कर दिए है। भर्ती रैली के आयोजन स्थल पर बेरिकेटिंग की जा चुकी है।
आज पहले दिन मन्दसौर जिले एवं उज्जैन की खाचरौद तहसील के 5357 युवा होंगे शामिल
कर्नल श्री राजीव कुमार ने बताया कि गुरू गोविंद सिंह स्टेडियम में आयोजित भर्ती रैली में अलग अलग जिले के आवेदकों को अलग अलग तिथियों में बुलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि पहले दिन 5 अप्रैल को मन्दसौर जिले के साथ उज्जैन जिले की खाचरौद तहसील के कुल 5357 आवेदकों को रैली में शामिल किया जायेगा। अगले दिन 6 अप्रैल को आगर मालवा, बड़वानी , बुरहानपुर व खरगोन जिलों के कुल 5475 आवेदकों को , 7 अप्रैल को अलीराजपुर व देवास जिलों के 5465 आवेदकों को, 8 अप्रैल को इंदौर जिले के 5364, 9 अप्रैल को शाजपुर जिले के 5139 आवेदकों को, 10 अप्रैल को धार व नीमच जिले के 5316 , 11 अप्रैल को खाचरौद तहसील को छोड़कर उज्जैन जिले की अन्य तहसीलो के कुल 5327 तथा 12 अप्रैल को खण्डवा , झाबुआ व रतलाम जिलों के कुल 5257 आवेदकों को उपस्थित होना होगा।
कर्नल श्री राजीव कुमार ने बताया कि खण्डवा में इंदौर तथा उज्जैन संभाग के कुल 15 जिलों के युवा सेना भर्ती होने के लिए आयेंगे। उन्होंने बताया कि भर्ती रैली में शामिल होने के लिए इस बार कुल 42700 युवाओं ने अपना पंजीयन भारतीय सेना की वेबसाइट श्रवपद प्दकपंद ।तउल के माध्यम से कराया है। इनमें आगर मालवा जिले से 1738, अलीराजपुर से 438, बड़वानी के 822, बुरहानपुर के 1023, देवास के 5051, धार 2917, खण्डवा के 2202, इंदौर के 5406, झाबुआ के 433, खरगोन से 1901, मन्दसौर से 4988, नीमच से 2429, रतलाम से 2440, शाजापुर 5147 व उज्जैन से 5769 युवकांे ने अपना पंजीयन निर्धारित अंतिम तिथि तक कराया है। रैली के माध्यम से भारतीय सेना ने सोल्जर जीडी, सोल्जर नर्सिंग, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेªडमेन व सोल्जर क्लर्क पद के लिए भर्ती की जायेगी। मेजर रस्तोगी ने बताया कि सोल्जर जीडी पद के लिए 20103, सोल्जर तकनीकी पद के लिए 2903, सोल्जर क्लर्क पद के लिए 1173, सोल्जर नर्सिंग पद के लिए 1912, सोल्जर ट्रेडमेन पद के लिए 16609 आवेदन प्राप्त हुए है।
भर्ती रैली में आने से पूर्व क्या-क्या करना होगा
भर्ती रैली में केवल वे ही उम्मीदवार शामिल हो सकेगे जिन्होंने ऑनलाइन पंजीयन कराकर उसका एडमिट कार्ड डाउनलोड कर साथ लायें है। संबंधित उम्मीदवार को 5 अप्रैल को सुबह 2 बजे भर्ती रैली स्थल पर पहुंचना है। स्टेडियम जाने के लिए आवेदकों को गणेष तलाई की ओर से स्टेडियम आना होगा। आवेदकों को अपने साथ आधार कार्ड, षिक्षा प्रमाण पत्र, मूल निवासी, जाति व चरित्र प्रमाण पत्र तथा शपथ पत्र की मूल प्रति व फोटो प्रति दोनों साथ लाना अनिवार्य होगा। साथ ही बिना टोपी व चस्मे के हाल ही मे खिचवाई गई पासपोर्ट साईज फोटो की 20 प्रति भी लेकर आना होगा।
पारदर्षी भर्ती प्रक्रिया में केवल योग्य एवं मेहनती युवा ही हो सकेंगे चयनित
कर्नल श्री राजीव कुमार ने भर्ती प्रक्रिया में शामिल युवा आवेदकों से अपील की है कि कोई भी आवेदक दलालों के चक्कर में न पड़ें, क्योंकि भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्षी व कम्प्यूटराईज्ड है। उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में केवल वे ही आवेदक सफल हो सकेंगे, जिन्होंने दौड़ने की अच्छी प्रेक्टिस लम्बे समय तक की है तथा लिखित परीक्षा की पहले से तैयारी कर रखी हो। रैली स्थल पर मोबाईल लेकर आने पर प्रतिबंध रहेगा। कर्नल श्री राजीव कुमार ने बताया कि आवेदकों को रात्रि 2 बजे से 4 बजे तक रैली मैदान पर प्रवेष दिया जायेगा, इसके बाद उनकी फिजिकल फिटनेस जांच की जायेगी तथा प्रातः 5 बजे से 1600 मीटर की दौड़ आयोजित होगी। यह दौड़ 150-200 के समूह में आयोजित होगी। यह दौड़ 5.30 मिनट में आवेदकों को पूरी करना होगी। इसके बाद उनका आधार सत्यापन व अन्य प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। चयनित युवाओं को महू में 29 जुलाई को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा।
No comments:
Post a Comment