AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 30 November 2013

मतगणना के लिये अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त

मतगणना के लिये अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त
विभिन्न कार्यों के लिये पृथक-पृथक प्रभारियों को सौंपे दायित्व

खंडवा (30 नवम्बर) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने विधानसभा निर्वाचन 2013 के अंतर्गत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 8 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिविल लाईन्स खंडवा में मतगणना के लिये अधिकारियों-कर्मचारियों को नियुक्त किया है। मतगणना के दौरान कार्यों के लिये कलेक्टर श्री दुबे द्वारा पृथक-पृथक प्रभारियों को अपने-अपने दायित्वों सौंप दिये हैं।
मतगणना दलों का गठन:-  मतगणना दलों के गठन में मतगणना के लिये माईक्रोआब्र्जवर की नियुक्ति तथा गणना पर्यवेक्षक तथा गणना सहायकों की नियुक्ति एवं कंट्रोल यूनिट मतगणना तक पहुँचाने एवं मतगणना पश्चात् वापस सीलिंग रूम तक पहुँचाने हेतु चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति करने के लिये जिला पंचायत सी.ई.ओ. अमित तोमर तथा जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी प्रदीप पाटीदार को प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी बनाया गया है। जिनके सहायक अधिकारी के रूप में राजेश गुप्ता जिला महिला बाल विकास विभाग को नियुक्त किया गया है।
प्रवेश पत्र जारी करने:- समस्त प्रकार के परिचय पत्र जैसे निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के मतगणना अभिकर्ताओं, गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायकों, माईक्रोआब्जर्वर एवं शासकीय अधिकारी तथा कर्मचारियों को परिचय पत्र जारी करने के लिये संयुक्त कलेक्टर सी.एल.सोलंकी को प्रभारी अधिकारी के रूप मंें नियुक्त किया गया हैं। प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल बिजोराभील संजय निभ्भोरकर सहायक अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
चिकित्सा व्यवस्था:-    मतगणना स्थल पर आवश्यक चिकित्सा के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.सी.पनिका को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। जो एक चिकित्सवक को मय प्राथमिक चिकित्सा किट के नियुक्त करने की व्यवस्था करेंगे।
मतदान दलों का प्रशिक्षण एवं वाहन व्यवस्था:-     मतगणना दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करने एवं उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था करने तथा माईक्रोआब्र्जवर का प्रशिक्षण कराने के लिये डिप्टी कलेक्टर पी.सी.बोथरा को प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी बनाया गया है। श्री बोथरा के सहायक के रूप में भी प्राचार्य संजय निम्भोरकर को नियुक्त किया गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री बोथरा मतगणना के लिये वाहन की भी व्यवस्था करेंगे।
मानदेय का वितरण:- मतगणना दलों को मानदेय का वितरण करने के लिये संभागीय लेखाधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी शक्तिवर्धन सिंह को प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी बनाया गया है।
मतगणना टेबल पर कंट्रोल यूनिट भिजवावाना:-    मतगणना टेबल पर विधानसभावार कंट्रोल यूनिट भिजवाने के लिये अरूण श्रीवास्तव जिला कोषालय अधिकारी तथा ए.पी.साकल्ले प्राचार्य पाॅलिटेक्निक काॅलेज को प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी बनाया गया है। ए.टी.ओ. आ.के.गांधी  कार्यपालन यंत्री पी.डब्ल्यू.डी. को सहायक अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
डाक मतपत्र की गणना :-     कलेक्टर श्री दुबे ने प्राप्त डाक मतपत्रों का समस्त अभिलेख डाक मतपत्रों सहित समयावधि में मतगणना स्थल पर पहुँचाकर संबंधित रिटर्निंग आॅफीसर को उपलब्ध कराने तथा रिटर्निंग आॅफीसर को आवश्यक सहयोग करने के लिये प्रभारी तथा नियंत्रण अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर पी.सी.बोथरा तथा जिला रोजगार अधिकारी वी.एस.चैहान को नियुक्त किया गया है। सहायक अधिकारी के रूप में सी.ई.ओ. जिाल अंतःव्यवसायी विकास निगम आर.डी.फ्रेंकलीन तथा जिला पेंशन अधिकारी अनिल गुप्ता को नियुक्त किया गया है।
भोजन व्यवस्था:- मतगणना स्थल पर भोजन व्यवस्था के लिये जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी राजेन्द्र कुमार वायकर को प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी नियुक्त किया गया है। सहायक अधिकारी के रूप में प्रभारी सहायक आपूर्ति अधिकारी हरसूद जी.एस.सोलंकी तथा सहायक आपूर्ति अधिकारी एस.आर.कोठारे को नियुक्त किया गया है।
पत्रकारों केे लिये प्रवेश पत्र तथा बैठक व्यवस्था:- मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु प्रेस से संबंधित व्यक्तियों को प्रवेश पत्र जारी कराना, प्रेस के व्यक्तियों की बैठक व्यवस्था सुनिश्चित कराना तथा मतगणना से संबंधित आवश्यक जानकारियों का उन्हें संपे्रषण करने के लिये जिला जनसम्पर्क अधिकारी सुनील कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया है। जिला पंचायत के जनसपंर्क अधिकारी अभिषेक तिवारी सहायक अधिकारी के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
प्रपत्रों की तैयारी एवं रिपोर्ट का प्रेषण:-    मतगणना संबंधित परिणामों की दौरवार घोषणा हेतु आवश्यक प्रपत्रों की तैयारी एवचं रिपोर्ट का प्रेषण करने के लिये सुश्री तारिणी जौहरी जिला योजना अधिकारी को प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी बनाया गया है। श्रीमती ज्योत्सना हुकमतवार सहायक सांख्यिकीय अधिकारी जिला योजना को  सहायक अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
कानून एवं यातायात:- मतगणना स्थल पर आवश्यक पुलिस बल तैनात करने एवं सुरक्षा एवं यातायात सुनिश्चित करने प्रभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल को सौंपा है।
मतगणना के लिये सामग्री, फार्म तथा व्हीडियोग्राफी:-    मतगणना की सामग्री की व्यवस्था तथा लेखन सामग्री तथा फार्मों की व्यवस्था करने एवं जमाने के लिये डिप्टी कलेक्टर भूअर्जन अधिकारी बी.एल.कोचले को प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी बनाया गया है। सहायक अधिकारी के रूप में मनोज सराफ प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल आनंदनगर को नियुक्त किया गया है। मतगणना की व्हीडियोग्राफी के लिये व्हीडियोग्राफर की व्यवस्था करने तथा व्हीडियोग्राफी की समीक्षा करने का दायित्व भी श्री कोचले को सौंपा है। इस कार्य के लिये संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी भी प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।
बैरीकैटिंग, प्रकाश, पण्डाल व्यवस्था:- मतगणना की स्थल की तैयारी बैरीकेटिंग हेतु आवश्यक सामग्री की व्यवस्था, बैरीकेटिंग करना तथा लोक निर्माण विभाग से संबंधित व्यवस्था लाईट, माईक, पण्डाल फर्नीचर आदि, बैठक व्यवस्था तथा मतगणना स्थल पर सतत् विद्युत प्रवाह बनाये रखने के लिये प्रभारी अधिकारी के रूप में वनमंडलाधिकारी संजय शुक्ला, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग आर.के.जैन, आयुक्त नगर निगम एस.आर.सोलंकी तथा कार्यपालन यंत्री शहर मध्यप्रदेश विद्युत मंडल नितिन उपाध्याय को नियुक्त किया गया है। सहायक अधिकारी के रूप में लोक निर्माण विभाग उपयंत्री अरझरे नियुक्त किया है।
मतगणना परिणाम:-    मतगणना परिणाम के अंतर्गत परिणामों का सारणीकरण एवं आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकााीर को प्रेषित करने तथा निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न प्रारूपों मंें जानकारी तैयार करने का प्रभार सूचना एवं विज्ञान अधिकारी प्रदीप पाटीदार तथा सहायक सूचना एवं विज्ञान अधिकारी प्रशांत सैनी को सौंपा है।
मतपत्र. लेखा प्रारूप 17 ग का संग्रहण:-    प्रत्येक दौरवार मतगणना पूर्ण होने पर मतपत्र लेखा प्रारूप 17 ग का संग्रहण करने के लिये प्राचार्य संजय निम्भोरकर शासकीय हाईस्कूल बिजोराभील तथा प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल आनंदनगर मनोज सराफ को प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है।
मतगणना सीलिंग:-    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने मतगणना कार्य का दायित्व सौंपते हुये निर्देश दिये है कि समस्त रिटर्निंग आॅफीसर संबंधित विधानसभा के कार्याें का प्रभार संभालेंगे। रिटर्निंग आॅफीसर संबंधित विधानसभा के मतगणना उपरांत ई.व्ही.एम., परिनियत एवं अपरिनियत लिफाफें तथा मतगणना उपरांत अभिलेखों की सीलिंग तथा सीलिंग पश्चात् पुलिस अभिरक्षा में जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित दृढ़ कक्ष में पहुँचाकर दृढ़कक्ष सील बंद करने, मतगणना परिणाम की घोषणा के उपरांत प्रारूप 20 अंतिम परिणाम पत्र मतदान केन्द्रवार एवं दौरवार तैयार कराकर चार प्रति में जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराना तथा निर्वाचन की घोषणा प्रारूप 21 ग एवं निर्वाचन की विवरणी प्रारूप 21 ड तथा विजयी उम्मीदवार को निर्धारित प्रारूप 22 में निर्वाचन आयोग से प्राप्त प्रमाणपत्र जारी कर प्रमापप्रत्र की पावी रसीद चार प्रति में विजयी उम्मीदवार के मूल हस्ताक्षर सहित जिला निर्वाचन अधिकारी को 8 दिसम्बर को शाम तक उपलब्ध के लिये प्रभारी होंगे।
        क्रमांकः 133/2013/1294/वर्मा

       

No comments:

Post a Comment