AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 1 November 2021

मतगणना कक्षों के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व

 मतगणना कक्षों के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व

खण्डवा 1 नवम्बर, 2021 - खण्डवा संसदीय क्षेत्र में लोकसभा उप निर्वाचन के लिए 2 नवम्बर को मतगणना नहाल्दा स्थित शासकीय आदर्श महाविद्यालय में प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। इस कार्य के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाडे ने अधिकारियों को सहायक एवं अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी मतगणना नियुक्त कर दायित्व सौंपे है। जारी आदेश अनुसार मांधाता विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए प्रथम कक्ष में टेबल क्रमांक 1 से 7 तक के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुनासा श्री चंदर सिंह सोलंकी को दायित्व सौंपा गया है। जबकि द्वितीय कक्ष में टेबल क्रमांक 8 से 14 तक के लिए तहसीलदार पुनासा श्री राजेश पाटीदार को दायित्व सौंपा गया है। 

इसके अलावा खण्डवा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए प्रथम कक्ष में टेबल क्रमांक 1 से 7 तक के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खण्डवा श्री प्रमोद कुमार पाण्डे को दायित्व सौंपा गया है। जबकि द्वितीय कक्ष में टेबल क्रमांक 8 से 14 तक के लिए तहसीलदार खण्डवा श्री भास्कर गाचले को दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह पंधाना विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए प्रथम कक्ष में टेबल क्रमांक 1 से 7 तक के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंधाना डॉ. आरती सिंह को दायित्व सौंपा गया है। जबकि द्वितीय कक्ष में टेबल क्रमांक 8 से 14 तक के लिए प्रभारी तहसीलदार पंधाना श्री नितिन चौहान को दायित्व सौंपा गया है।

जारी आदेश अनुसार खण्डवा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए डाक मतों की गणना के लिए टेबल क्रमांक 1 के लिए तहसीलदार हरसूद श्री सखाराम यादव को, टेबल क्रमांक 2 के लिए नायब तहसीलदार एवं प्रभारी तहसीलदार खालवा श्री अतुलेश सिंह, टेबल क्रमांक 3 के लिए नायब तहसीलदार पुनासा सुश्री दयाराम अवास्या, टेबल क्रमांक 4 के लिए नायब तहसीलदार पंधाना सुश्री अंजली गुप्ता, टेबल क्रमांक 5 के लिए नायब तहसीलदार सिंगोट सुश्री कविता सोलंकी, टेबल क्रमांक 6 के लिए नायब तहसीलदार जावर सुश्री माला राय, टेबल क्रमांक 7 के लिए नायब तहसीलदार बलड़ी (किल्लौद) श्री निमेष कुमार पांडे एवं टेबल क्रमांक 8 के लिए नायब तहसीलदार खण्डवा सुश्री भावना रावत को दायित्व सौंपा गया है। नियुक्त सभी अधिकारी 2 नवम्बर को प्रातः 6 बजे शासकीय आदर्श महाविद्यालय नहाल्दा पहुंचकर मतगणना संबंधी सभी कार्य सम्पादित करेंगे। 

No comments:

Post a Comment