AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 1 November 2021

मतगणना प्रेक्षकों और कलेक्टर श्री द्विवेदी ने मतगणना केंद्र में देखी व्यवस्थाएं

 खण्डवा लोकसभा उपचुनाव 2021
मतगणना प्रेक्षकों और कलेक्टर श्री द्विवेदी ने मतगणना केंद्र में देखी व्यवस्थाएं
----
मतगणना संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण, मतगणना अधिकारी दायित्वों को समय पर पूर्ण करें
----
मतगणना 2 नवम्बर को सुबह 8 बजे से, डाक मतपत्रों की गणना होगी खण्डवा में




खण्डवा 1 नवम्बर, 2021 - लोकसभा संसदीय क्षेत्र 28-खण्डवा अंतर्गत लोकसभा उपचुनाव 2021 की मतगणना नहाल्दा स्थित शासकीय आदर्श महाविद्यालय खण्डवा में 2 नवम्बर को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। पंधाना क्षेत्र के मतगणना प्रेक्षक श्री टी.सी. कोम, मांधाता क्षेत्र के मतगणना प्रेक्षक श्री सौम्यजीत घोष और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने शासकीय आदर्श महाविद्यालय नहाल्दा में मतगणना संबंधी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाडे एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघाडे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 2 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा। मतगणना के लिए विधानसभावार 14-14 टेबल लगाई जायेगी। हर टेबल के लिए माइक्रो आवजर्बर भी रहेंगे। मतगणना के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। डाक मतपत्रों की गणना खण्डवा में होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघाडे ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राउंड वार गणना की रिजल्ट शीट भी अभ्यर्थी व उसके अभिकर्ता को दी जाएगी। मतगणना के सम्पूर्ण परिसर की सघन सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। कोई भी व्यक्ति बिना विधिवत पास के परिसर में प्रवेश नही कर सकेगा। मतगणना परिसर में मोबाइल अथवा अन्य कोई इलेक्ट्रोनिक डिवाइस लाना पूर्णतया वर्जित है। कोई भी अस्त्र-शस्त्र, मदिरा सेवन कर आना या धूम्रपान करता पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघाडे ने किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए ऐसी कोई भी सामग्री मतगणना परिसर तक नही लाने की समझाइश दी है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघाडे ने बताया कि मतगणना दलों, गणना सहायकों, गणना पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। स्ट्रॉंग रूम से ईवीएम को लाना, निर्धारित टेबल पर लाकर सम्पूर्ण प्रक्रियाओं का पालन करते हुए मतगणना की प्रक्रिया को त्रुटिरहित ढंग से सम्पादित करने के लिए समस्त दलों एवं माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघाडे ने सभी संबंधितों को व्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने में सहयोग देने का आह्वान किया है। सभी लोग अपना मतगणना परिचय पत्र सदैव अपने पास रखेंगे ताकि उसे आसानी से देखा जा सके एवं माँगे जाने तुरंत पर दिखाएँगे। अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 2 नवम्बर को मतगणना के कार्यों में लगे सभी जिला नोडल अधिकारी सौंपे गए मतगणना दायित्वों को तत्परता पूर्वक पूर्ण करें। दायित्वों के निर्वहन में कोई लापरवाही या त्रुटि ना रहे।
मतगणना प्रेक्षकों और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री द्विवेदी ने मतगणना स्थल पर थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति, प्रकाश एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति, मतगणना कक्षांे और परिसर में बेरीकेटिंग का कार्य, मीडिया सेंटर, कंट्रोल रूम, डाटा सेंटर, मतगणना कर्मियों का रेंडमाइजेशन, मतगणना के दिन मतगणना स्थल पर कर्मचारियों के लिए चाय, नाश्ते, भोजन, पेयजल की व्यवस्था, राउंड वार मतगणना, परिणाम की उद्घोषणा की व्यवस्था, मतगणना परिणामों की टेबुलेशन की व्यवस्था, कंप्यूटराइजेशन की व्यवस्था, फोटोकॉपी व्यवस्था आदि व्यवस्था का अवलोकन भी किया।

No comments:

Post a Comment