गांव में पटवारियों की उपस्थिति व भ्रमण की माॅनिटरिंग लोकसेवक एप से होगी
राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कहा
खण्डवा 4 जुलाई, 2019 - सभी राजस्व अधिकारी अपने मुख्यालय पर रहना सुनिष्चित करें तथा अपने क्षेत्र का अधिकाधिक दौरा करें। राजस्व विभाग संबंधी लंबित आवेदनों का निराकरण समय सीमा में किया जाये। नामांतरण व सीमांकन के आवेदन लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से लिए जायें। राजस्व वसूली बढ़ाने के प्रयास किए जाये। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र के पटवारियों के पंचायत मुख्यालयों पर उपस्थिति तथा भ्रमण के दिन निर्धारित कर कलेक्ट्रेट भिजवाये ताकि उनके दौरों तथा पंचायत मुख्यालय पर उपस्थिति को लोकसेवक एप के माध्यम से मॉनिटर किया जा सके। उन्होंने ई गर्वनेस मेनेजर को निर्देश दिए कि सभी पटवारियों को लोकसेवक एप संचालन का प्रशिक्षण दिया जाये। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि उनके क्षेत्र में संचालित जननी एक्सप्रेस तथा स्कूल वाहनों के वाहन चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन करायें तथा जिस वाहन चालक की ड्यूटी वाहन पर है वही व्यक्ति वाहन चलाये, यह सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह के साथ साथ सभी एसडीएम व तहसीलदार भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने निर्देश दिए कि सभी राजस्व अधिकारी आरसीएमएस पोर्टल पर अपने न्यायालयों की जानकारी अद्यतन करते रहे। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करें। लोक सेवक एप से की जाने वाली मॉनिटरिंग के दौरान जो अधिकारी मुख्यालय पर नही पाए जायेंगे उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी तथा जिन राजस्व अधिकारियों का कार्यक्रम सराहनीय पाया जायेगा उन्हें आगामी 15 अगस्त पर पुरूस्कृत किया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कहा कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के नगरों व बड़ी पंचायत के मुख्यालयों पर नालों की साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराये। उन्होंने बैठक में नगरीय निकाय निर्वाचन व पंचायत निर्वाचन के लिए की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा भी की।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में सभी एसडीएम व तहसीलदारों को अपने क्षेत्र का अधिक से अधिक दौरा कर अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करते रहने तथा अपने स्तर से अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं प्रगति की नियमित समीक्षा करने के निर्देष भी दिए। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने गत वर्षो में मृत व्यक्तियों के लंबित फौती नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देष दिए। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को भू अर्जन के लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने के लिए कहा तथा सभी राजस्व अधिकारियों को आरसीएमएस सॉफ्टवेयर का अधिकतम उपयोग करने के निर्देष भी दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी अतिक्रमण जब प्रारंभ हो तभी उसे रोक दिया जाये तो बेहतर होगा।
No comments:
Post a Comment