15 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष व सदस्य आज ओंकारेश्वर आयेंगे
खण्डवा 4 जुलाई, 2019 - 15 वें केन्द्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री एन.के. सिंह तथा सदस्य डाॅ. अनूप सिंह, डाॅ. अशोक लाहिड़ी, डाॅ. रमेशचन्द तथा श्री अजय नारायण झा एवं वित्त आयोग के सचिव श्री अरविंद मेहता ओंकारेश्वर आयेंगे। इनके साथ आर्थिक सलाहकारों व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का 20 सदस्यी दल 5 जुलाई को ओंकारेश्वर आयेंगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री सिंह एवं सदस्यगण हेलीकाॅप्टर द्वारा 5 जुलाई को दोपहर 12 बजे ओंकारेश्वर के कोठी स्थित हेलीपेड आयेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर वापस इंदौर जायेंगे। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने वित्त आयोग के अध्यक्ष, सचिव व सदस्यगण के आगमन के संबंध में अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे संबंधी आदेश जारी किए है। समस्त व्यवस्था के प्रभारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह रहेंगे। ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में दर्शन व्यवस्था की प्रभारी एसडीएम पुनासा डाॅ. ममता खेड़े रहेंगी। एनएचडीसी रेस्ट हाउस ओंकारेश्वर की सभी व्यवस्थाओं का प्रभारी एसडीएम खण्डवा श्री संजीव केशव पाण्डे को बनाया गया है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर सभी को सौंपे गए कार्यो को पूरी गंभरीता के साथ सम्पन्न करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डाॅ. शिवदयाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश परिहार के साथ साथ सभी एसडीएम व तहसीलदार भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment