AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 4 January 2014

नगरीय ठ¨स अपशिष्ट प्रबंधन पर कार्यशाला 4 जनवरी क¨

नगरीय ठ¨स अपशिष्ट प्रबंधन पर कार्यशाला 4 जनवरी क¨

खंडवा (04 जनवरी, 2014) - “नगरीय ठ¨स अपशिष्ट प्रबंधन की वैधानिक एवं प्रशासनिक चुन©तियाँ’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला 4 जनवरी क¨ सुबह 10 बजे समन्वय भवन में ह¨गी। नगरीय प्रशासन एवं विकास, आवास एवं पर्यावरण तथा म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण ब¨र्ड के संयुक्त तत्वावधान में ह¨ने वाली इस कार्यशाला की अध्यक्षता न्यायमूर्ति श्री दलीप सिंह, राष्ट्रीय हरित अधिकरण, सेंट्रल ज¨नल बेंच, भ¨पाल करेंगे।
कार्यशाला में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान के संबंधित विभाग¨ं के वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रदेश के नगरीय निकाय¨ं के अधिकारी सम्मिलित ह¨ंगे। कार्यशाला में राष्ट्रीय हरित अधिकरण, सेंट्रल  ज¨नल बेंच द्वारा नगरीय ठ¨स अपशिष्ट¨ं के प्रबंधन के संबंध में दिये गये निर्देश¨ं के पालन पर विचार-मंथन ह¨गा तथा निर्णय लिये जायेंगे।
क्रमांक: 21/2014/21/वर्मा

No comments:

Post a Comment