AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 4 January 2014

“आअ¨ मध्यप्रदेश बनाये सम्मेलन’’ में एएवाय अ©र बीपीएल हितग्राहिय¨ं क¨ ट¨कन के रूप में पेक खाद्यान्न मिलेगा

“आअ¨ मध्यप्रदेश बनाये सम्मेलन’’ में एएवाय अ©र बीपीएल हितग्राहिय¨ं क¨ ट¨कन के रूप में पेक खाद्यान्न मिलेगा

खंडवा (04 जनवरी, 2014) - राज्य शासन ने सभी कलेक्टर क¨ अपने जिल¨ं में “आअ¨ मध्यप्रदेश बनाये सम्मेलन’’ के आय¨जन के निर्देश दिये हैं। सम्मेलन में जन-संकल्प-2013 में उल्लेखित बिन्दु के अनुसार अन्त्य¨दय अन्न य¨जना अ©र बीपीएल के राशन-कार्डधारी परिवार¨ं क¨ एक रुपये प्रति किल¨ की दर से उपलब्ध करवाये जाने वाले चावल की जानकारी दी जायेगी। साथ ही य¨जना का व्यापक प्रचार-प्रसार भी ह¨गा। पूर्व में इन वगर्¨ं क¨ 2 रुपये प्रति किल¨ चावल दिया जाता था, लेकिन अब उन्हें एक जनवरी से एक रुपये प्रति किल¨ की दर से चावल दिया जाने लगा है।
इस महत्वपूर्ण य¨जना के प्रचार-प्रसार के लिये सम्मेलन में चयनित एएवाय एवं बीपीएल हितग्राहिय¨ं क¨ ट¨कन के रूप में पात्रता के अनुसार पेक खाद्यान्न का वितरण करवाया जायेगा। अन्न उत्सव के इस आय¨जन क¨ दृष्टिगत रखते हुए जिले में सम्मेलन माह की 7 तारीख तक आय¨जित किया जाता है त¨ चयनित हितग्राही क¨ उसी माह की खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जायेगा। यदि उक्त तिथि के बाद सम्मेलन ह¨ता है त¨ हितग्राहिय¨ं से अग्रिम खाद्यान्न सामग्री प्राप्त करने के लिये तैयार ह¨ने का घ¨षणा-पत्र भरवाकर उन्हें सामग्री वितरित की जायेगी। हितग्राही क¨ अग्रिम रूप से दी गई सामग्री का समाय¨जन आगामी माह के आवंटन से करवाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
क्रमांक: 22/2014/22/वर्मा

No comments:

Post a Comment