गुरू पूर्णिमा पर्व से पूर्व शहर में सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जायें - कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न
खण्डवा 2 जुलाई, 2019 - आगामी दिनों में मनाये जाने वाले गुरू पूर्णिमा पर्व को शांति व सद्भाव के साथ मनाने के उद्देष्य से मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश परिहार, महापौर श्री सुभाष कोठारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, सभी धर्मो के प्रतिनिधि, समिति के सदस्य व गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने सभी सदस्यों से अपील की कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरू पूर्णिमा महोत्सव को पूरे उत्साह, उमंग व अनुषासन के साथ मनायें। महापौर श्री कोठारी ने बैठक में आष्वस्त किया कि नगर निगम द्वारा गुरू पूर्णिमा मेले में प्रकाष व्यवस्था, मार्गो की मरम्मत, शौचालयों की व्यवस्था तथा शहर की स्वच्छता व पेयजल जैसे सभी कार्य बेहतर तरीके से सम्पन्न किए जायेंगे और प्रयास किया जायेगा कि इस उत्सव के दौरान नागरिकों को कोई परेषानी न हो।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कहा कि त्यौहारों के अवसर पर शांति समिति के सभी सदस्य सक्रिय रहकर कार्य करें। उन्होंने सभी पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त प्रकाश, टेंट व टायलेट व पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर के आसपास तथा रेल्वे स्टेशन व बस स्टेण्ड पर बड़े बड़े साइनेज बोर्ड लगवाने के निर्देश भी नगर निगम आयुक्त को दिए ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को दादाजी धाम जाने में परेशानी न हो। उन्होंने एसडीएम व सीएसपी को निर्देश दिए कि वे गुरूपूर्णिमा पर्व के दौरान कौन कौन सी शराब की दुकानें बंद रखी जाना है यह निर्धारित करें तथा इस संबंध में आदेश जारी करायें। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बेरिकेटिंग व रेलिंग की व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में तय किया गया कि मंदिर परिसर में जो सेवादार ड्यूटी करेंगे उनके परिचय पत्र एसडीएम खण्डवा द्वारा तैयार किए जायेंगे तथा उनका पुलिस वेरिफिकेशन भी किया जायेगा।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने नगर निगम के अधिकारियों को त्यौहारों पर शहर में साफ सफाई कराने तथा स्ट्रीट लाईट सही कराने के लिए निर्देष दिए तथा कहा कि जहां सड़क मरम्मत की आवष्यकता है वहां तत्काल सुधार कार्य कराये जायें। नगर निगम के अधिकारियों को बैठक में निर्देष दिए गए कि त्यौहारों पर शहर में होने वाली भीड़भाड़ को देखते हुए आवारा पषुओं पर भी रोक लगाई जाये। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दादाजी धाम के आसपास अस्थाई चिकित्सालय में चिकित्सकों की पर्याप्त संख्या में ड्यूटी लगाने के निर्देष दिए। उन्होंने मंदिर परिसर में बनाए जाने वाले नियंत्रण कक्ष मंे विद्युत विभाग, स्वास्थ्य, नगर निगम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के लिए भी कहा। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने मंदिर परिसर में गुरूपूर्णिमा पर्व के दौरान 3 जनरेटर की व्यवस्था भी रखने के निर्देश दिए।उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि त्यौहारों के अवसर पर विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, यह सुनिष्चित किया जाये।
पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बैठक में कहा कि दादाजी मंदिर परिसर के अंदर तो सीसीटीवी कैमरे लगाए ही जाये। साथ ही मंदिर परिसर के आसपास जहां श्रद्धालुओं की लाइने लगेगी वहां भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था की जाये, ताकि वहां होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि गुरू पूर्णिमा उत्सव के दौरान शहर में भारी वाहनों पर प्रतिबंधित रहेगा। बैठक में पावर पाईंट प्रजेन्टेषन के माध्यम से दादाजी दरबार एवं आसपास के क्षेत्र में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर इस वर्ष की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में बताया गया कि गुरू पूर्णिमा महोत्सव के दौरान शहर में लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं के दादाजी दरबार के दर्षन हेतु आने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment