खाद्य मंत्री श्री विजय शाह आज खण्डवा आयेंगे
खण्डवा 7 जनवरी ,2016 - प्रदेष के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री कुंवर श्री विजय शाह 8 जनवरी को खण्डवा आयेंगे तथा नया हरसूद , देवल्दी व छनेरा का दौरा कर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री कुंवर श्री शाह 8 जनवरी को प्रातः 10 बजे इंदौर से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे नया हरसूद सेक्टर नम्बर 5 फटाका मार्केट के पास में आयोजित षिवपुराण कथा समारोह में शामिल होंगे तत्पष्चात 5 बजे देवली के लिए प्रस्थान करेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मंत्री श्री शाह सायं 5ः50 बजे छनेरा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा अपरान्ह 6ः10 बजे छनेरा से खालवा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 6ः30 बजे तथा खालवा में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर रात्रि 8 बजे खालवा से खण्डवा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 9 बजे खण्डवा पहॅुंचेंगे।
No comments:
Post a Comment