पषु शेड निर्माण में घोटाला करने वाले उपयंत्री, सचिव, व पूर्व सरंपच पर प्रकरण दर्ज करें
समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम के तहत मुख्य सचिव श्री डिसा ने दिए निर्देष
खण्डवा 6 अक्टूबर,2015 - आज आयोजित समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में जिले के ग्राम भामगढ़ में रोजगार गारंटी योजना के तहत निर्मित होने वाले पषु शेड निर्माण में अनियमितता पाए जाने पर प्रदेष के मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा ने पंचायत के तत्कालीन सरपंच श्रीमती प्रेमबाई पति बलिराम, पंचायत सचिव मांगीलाल राठौर व मूल्यांकन में अनियमितता करने वाले उपयंत्री श्री अजय मोर्य के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार करने के निर्देष कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल को दिए। जिस पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने उन्हें आष्वस्त किया कि अगले 24 घंटो में प्रकरण संबंधित थाने में दर्ज कराकर संबंधित को गिरफ्तार कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भामगढ़ निवासी श्री राधेष्याम ने इस संबंध में समाधान ऑनलाईन के तहत अपनी षिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर मुख्य सचिव ने पूरा प्रकरण सुनकर सख्त कार्यवाही के निर्देष दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
प्रकरण के संबंध में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने मुख्य सचिव श्री डिसा को बताया कि पंचायत में कुल 12 पषु शेड स्वीकृत किए गए थे, जिसमें से केवल 5 ही निर्मित हुए, 7 का निर्माण शुरू ही नही हुआ। लेकिन उपयंत्री द्वारा उनके संबंध में भी व्यय प्रदर्षित किया गया। उल्लेखनीय है कि हर माह के प्रथम मंगलवार को आयोजित होने वाली समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में प्रदेष के मुख्यमंत्री या मुख्य सचिव द्वारा नागरिकों की समस्याएं वीडियो काफें्रसिंग के माध्यम से सुनी जाती है।
No comments:
Post a Comment