AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 6 October 2015

फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले से पीडि़त को जनसुनवाई में दिलवाये नगद 4 लाख रू.

फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले से पीडि़त को जनसुनवाई में दिलवाये नगद 4 लाख रू.गायों के चारे हेतु महिला ने कलेक्टर को सौंपे नगद 9806 रू. 


खण्डवा 6 अक्टूबर,2015 - वैसे तो जनसुनवाई कार्यक्रम में नागरिकगण अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आते है तथा कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल को हर मंगलवार को अपने षिकायती आवेदन देकर चले जाते है। लेकिन आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में जनसुनवाई के दौरान एक महिला श्रीमती कमला ठाकुर ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को नगद 9806 रूपये प्रदान किये तथा कलेक्टर से अनुरोध किया कि गत दिनों स्लॉटर हाउस से पकड़ी गई गायों के चारे व पषु आहार पर यह राषि व्यय की जाए। श्रीमती ठाकुर ने बताया कि उसके द्वारा यह राषि जनसामान्य से चंदा कर एकत्र की गई है। इसके लिए उसने कार्यालयों में कर्मचारी व अधिकारियों तथा बाजार में दुकानदारों से अनुरोध कर जन सहयोग एकत्र किया है।  कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने श्रीमती ठाकुर की इस पहल की सराहना की। इसके साथ ही गत जनसुनवाई में फर्जी रजिस्ट्री संबंधी षिकायत प्राप्त होने पर रजिस्ट्री कराने वाले ओमप्रकाष को कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने पीडि़त व्यक्ति श्री मोहन मण्डलोई निवासी किषोर नगर को राषि 4 लाख रूपये वापस कराने के निर्देष दिए थे। उल्लेखनीय है कि 8 एकड़ भूमि में दो मकान व एक बाडे़ की रजिस्ट्री मात्र 4 लाख रूपये कीमत बताकर करा ली गई थी। आज जनसुनवाई में ओमप्रकाष निवासी कालापाटा ने मोहन मण्डलोई को कलेक्टर डॉ. अग्रवाल के समक्ष 4 लाख रूपये नगद वापस किए , जिस पर उन्होंने जिला पंजीयक को बुलाकर पीडि़त व्यक्ति के पक्ष में वापस रजिस्ट्री कराने के निर्देष दिए। 
कैंसर उपचार के लिए मिलेंगी 50 हजार रूपये की मदद
कालूसिंह निवासी मोरघड़ तहसील खण्डवा ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से जनसुनवाई में अनुरोध किया कि उसकी पत्नि मंजूबाई के स्तन कैंसर रोग के उपचार के लिए टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुम्बई में जाने हेतु 50 हजार रूपये की मदद की आवष्यकता है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आज ही महिला का प्रकरण स्वीकृत कर 50 हजार रूपये का चैक उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। 
इन्दिरा आवास की द्वितीय किष्त के भुगतान के निर्देष
ग्राम मोकल गांव तहसील छैगांव माखन निवासी नत्थू ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से अनुरोध किया कि इन्दिरा आवास योजना के तहत पहली किष्त मिल जाने के बाद उसके द्वारा आवास का निर्माण शुरू कर दिया गया है। द्वितीय किष्त का भुगतान न होने से निर्माण कार्य रूका हुआ है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को द्वितीय किष्त भुगतान के निर्देष दिए। 
सिद्धीपुरम की पेयजल समस्या का करें निराकरण 
भण्डारिया रोड स्थित सिद्धीपुरम कॉलोनी की लगभग 1 दर्जन महिलाओं ने जनसुनवाई में आकर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को कॉलोनी की पेयजल समस्या के बारे में बताया। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने नगर निगम आयुक्त व कोलोनाईजर को मिलकर कॉलोनी की पेयजल समस्या के निराकरण के निर्देष दिए। 
मिट्टी मुरम परिवहन की राषि भुगतान के संबंध में दिए निर्देष
कृष्णपाल पिता कमल सिंह पंवार निवासी भकराड़ा ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को षिकायती आवेदन देकर अनुरोध किया कि उसके द्वारा रोजगार गारंटी योजना में किए गए मिट्टी मुरम कार्य में 90 हजार रूपये का भुगतान पंचायत सचिव द्वारा नही किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मामले की जांच कर पात्रतानुसार भुगतान कराने के निर्देष दिए।
किसानों की फसल का करें सर्वे
ग्राम पुरनपुरा रैयत निवासी ताराचंद पिता मेहताप ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को इन्दिरा आवास योजना के लिए आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदक की पात्रता का परीक्षण कर 3 प्रतिषत कोटे से कुटीर स्वीकृत करने हेतु आवष्यक कार्यवाही के निर्देष दिए। मूंदी क्षेत्र के ग्राम छालपीखुर्द, बांगरदा, जामकोटा, भगवानपुरा, गोराडियां, कोटियाखेड़ा के ग्रामीणों ने अल्प वर्षा के कारण सोयाबीन की फसल नष्ट होने पर राजस्व निरीक्षक व पटवारी को भेजकर फसल का सर्वे कराने के की मांग की। जिस पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने संबंधी एसडीएम को सर्वे कराने के निर्देष दिए।

No comments:

Post a Comment