AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 6 October 2015

साधिकार अभियान के तहत नागरिकों को दिया जाए सरकारी योजनाओं का लाभ

साधिकार अभियान के तहत नागरिकों को दिया जाए सरकारी योजनाओं का लाभ
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देष


खण्डवा 6 अक्टूबर,2015 - साधिकार अभियान के तहत योजनाओं में पात्रता रखने वाले नागरिकों को आगे होकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाये। इसके लिए पंचायत सचिवांे के माध्यम से गांव-गांव में सर्वे कराकर सामाजिक सुरक्षा, वृद्धावस्था व निःषक्त पंेषन योजनाओं, कर्मकार मण्डल की योजनाओं , फौती नामांतरण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की पात्रता पर्ची जारी करने, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना जैसी योजनाओं के पात्र ग्रामीणों का पता लगाया जाये तथा उन्हें इन योजनाओं का लाभ आगे होकर दिया जायें। यह निर्देष कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री अमित तोमर , अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, व मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा सभी विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे। 
बैठक में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने आगामी 17 अक्टूबर को खण्डवा में आयोजित होने वाली बुरहानपुर, खरगोन, खण्डवा व बड़वानी जिलों की योजना आयोग की अगले वित्तीय वर्ष के वार्षिक बजट संबंधी बैठक की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को निर्देष दिए। उन्होंने बताया कि यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 10ः30 बजे से होगी। सभी संबंधित अधिकारियों से कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने अपने विभाग की आगामी वित्तीय वर्ष की प्रस्तावित योजना के संबंध में पूरी तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देष दिए। उन्होंने आगामी 9 अक्टूबर को इंदौर में होने वाली कलेक्टर कांफ्रेंस व 17 अक्टूबर को इंदौर में आयोजित होने वाली कृषि उत्पादन आयोग की बैठक के लिए कि जाने वाली तैयारियों की समीक्षा भी की। 
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने बैठक में आधार पंजीयन में प्रगति लाने, आगामी 11 व 12 अक्टूबर को सर्वपित्र मोक्ष अमावस्या तथा सोमवती अमावस्या के लिए ओंकारेष्वर के घाटों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए भी अधिकारियों की डयूटी लगाने के निर्देष अपर कलेक्टर श्री बघेल को दिए। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओंकारेष्वर को इस दौरान घाटो पर साफ-सफाई व रात्रि में प्रकाष व्यवस्था के लिए भी निर्देष दिए। 
जिला पंचायत के सीईओ श्री तोमर ने इस दौरान बताया कि जिन योजनाओं में शासन द्वारा कोई अधिकतम लक्ष्य निर्धारित नही किया गया है, उनमंे हितग्राहियों को खोजकर उन्हें साधिकार अभियान के तहत उनकी पात्रता अनुसार योजनाओं का लाभ दिया जाना है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में नोडल अधिकारी व प्रेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। प्रत्येक दो पंचायतों पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment