अमृत महोत्सव के तहत ग्राम लाहोरी में किया गया विधिक जागरूकता शिविर
खण्डवा 2 अक्टूबर, 2021 - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के चेयरमन न्यायमूर्ति श्री यू.यू. ललित, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मो. रफीक, चेयरमेन न्यायमूर्ति श्री प्रकाश श्रीवास्तव व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के सदस्य सचिव श्री धरमिन्दर सिहं राठौर के मार्गदर्शन व निर्देशन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के प्रभारी अध्यक्ष/विशेष न्यायाधीश श्री पी.सी. आर्य के मार्गदर्शन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया की अध्यक्षता व निर्देशन एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई के समन्वय व सहभागिता से भारत के अमृत महोत्सव के तहत 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर के मध्य विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। भारत का अमृत महोत्सव के तहत ग्राम लोहारी में शनिवार को विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया द्वारा व जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई द्वारा मध्यस्था जागरूकता कार्यक्रम, लैंगिग शोषण, घरेलू हिंसा से महिलाआंे का संरक्षण अधिनियम, कन्या भू्रण हत्या, नशीली दवाओं का दुरूपयोग व उन्मूलन आदि कानून की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के सचिव श्री अतलसिया द्वारा बताया कि कन्या भू्रण हत्या के कारण वर्तमान में एक सामाजिक अभिशाप बनता जा रहा है जिस कारण लिंग अनुपात पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा हैं। साथ ही उनके द्वारा अन्य कानून की जानकारी दी गयी।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई द्वारा बताया कि नशीली दवाओं का प्रयोग व्यक्ति के मानसिक व शाीरीरिक क्षमता का ह्रास करता है। साथ ही नशीले पदार्थ का सेवन करने से सेवन करने वाले के साथ साथ उसके परिवार के भविष्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। साथ ही उनके द्वारा घरेलू हिंसा, मध्यस्थता के लाभ आदि कानून की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में पंचायत निरीक्षक श्री डी.पी. धारसे, सचिव श्री बद्री पटेल, रोजगार सहायक श्री गजानंद पटेल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के पैरालीगल वालंटियर्स श्री गणेश कनाडे, श्री मनोज वर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री गणेश कनाडे ने किया एवं आभार श्री आनंद पटेल ने माना।
No comments:
Post a Comment