Saturday, 2 October 2021

अमृत महोत्सव के तहत विधिक सेवा का प्रभात फैरी निकाल शुभांरभ किया

 अमृत महोत्सव के तहत विधिक सेवा का प्रभात फैरी निकाल शुभांरभ किया 

खण्डवा 2 अक्टूबर, 2021 - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा द्वारा भारत के अमृत महोत्सव के तहत 2 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के मध्य विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में शनिवार को भारत का अमृत महोत्सव विधिक सेवा के तहत प्रभात फेरी का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा, तहसील विधिक सेवा समिति हरसूद व पुनासा में किया गया। प्रभात फेरी को प्रभारी जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा श्री पी.सी.आर्य, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के सचिव हरिओम श्री हरिओम अतलसिया द्वारा ए.डी.आर. संेटर, जिला न्यायालय परिसर खण्डवा से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, जो कि विभिन्न मार्गो से होते हुए गुरू गोविन्द सिंह स्टेडियम खण्डवा में सम्पन्न हुई। प्रभात फैरी में विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के समापन पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गुड टच व बेड टच व पॉक्सो एक्ट के संबंध में बालकों/लड़कियों को अपना बचाव किस प्रकार करना चाहिए के संबंध में बताया गया तथा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलायी व अंत में राष्ट्रगान किया गया।

    प्रभात फेरी में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राकेश पाटीदार, जिला रजिस्ट्रार श्री विपेन्द्र सिहं यादव, न्यायाधीश श्री मोहन डाबर, न्यायाधीश श्री मनीष रघुवंशी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई सहित एन.सी.सी. व एन.एस.एस. के केडेट व खेल संगठन के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री चन्द्रेश मण्डलोई द्वारा किया गया एवं आभारी श्री गणेश कनाडे ने माना।

No comments:

Post a Comment