वन मंत्री डॉ. शाह ने खालवा में पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण किया
महिलाओं व पुरूषों के लिए अलग अलग कोविड वार्ड बनाने के दिए निर्देश
खण्डवा 20 अप्रैल, 2021 - प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने सोमवार रात्रि में जिले के खालवा में पोषण पुनर्वास केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दौरा कर वहां की व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने पोषण पुनर्वास केन्द्र में 10-10 बिस्तर वाले 2 हॉल में महिलाओं व पुरूषों के लिए अलग अलग कोविड वार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड वार्ड में मरीजों के मनोरंजन के लिए एल.ई.डी. टी.वी. लगवाने तथा मरीजों को ठंडा व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर व वाटर फिल्टर लगवाने के लिए कहा। साथ ही वार्ड में नए चादर, तकिये कवर आदि की व्यवस्था तथा भवन की साफ सफाई के निर्देश भी दिए। वन मंत्री डॉ. शाह ने खालवा के शासकीय अस्पताल का दौरा भी किया। अस्पताल भवन के पास स्थित बिल्डिंग में उन्होंने डॉक्टर्स के लिए आवास की व्यवस्था करने के लिए उन्होंने कहा। वन मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि इस अनुपयोगी पुराने भवन की सफाई पुताई कराकर अस्पताल परिसर में ही डॉक्टर्स रहें, ताकि रात में भी मरीजों को डॉक्टर्स देख सकें।
वन मंत्री डॉ. शाह ने हरसूद अस्पताल व छात्रावास का किया निरीक्षण
वन मंत्री डॉ. शाह ने सोमवार रात्रि में हरसूद के अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने हरसूद में स्थित छात्रावास भवन में क्वारेंटिन सेंटर स्थापित करने के निर्देश भी तहसीलदार को दिए।
No comments:
Post a Comment