खुशियों की दास्ताँ
टैंकर चालक की युक्ति से मिली अतिरिक्त 150kg लिक्विड ऑक्सीजन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर ड्राइवर व उसके सहायक को दिया धन्यवाद
खण्डवा 20 अप्रैल, 2021 - कोविड संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति इन दिनों एक चुनौती बनी हुई है। ऐसे में खण्डवा जिला अस्पताल में ऑक्सीजन टैंकर चालक की युक्ति से 150kg अतिरिक्त लिक्विड ऑक्सीजन प्राप्त होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर टैंकर चालक व उसके सहायक की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है।
उल्लेखनीय है कोविड संक्रमित मरीजों की जीवन रक्षा के लिए जिला अस्पताल खंडवा में टेंकर्स से ऑक्सीजन आपूर्ति हो रही है। सोमवार को inox कंपनी का टैंकर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई करने आया। टैंकर के ड्राइवर श्री जसविंदर सिंह और खलासी श्री सुखचेन सिंह ने कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी और सहायक कलेक्टर श्री श्रेयांश कुमट से चर्चा की और बताया कि यदि टैंकर को आगे से हल्का सा उठा दिया जाये तो अतिरिक्त लिक्विड ऑक्सीजन प्राप्त हो सकती है। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने इस पर सहमति दी। ड्राइवर व उसके सहायक ने टैंकर के अगले पहिये के नीचे लकड़ी के टुकड़े लगाकर कुछ ऊंचा किया तो इस युक्ति से 150kg लिक्विड ऑक्सीजन अतिरिक्त प्राप्त हुई। सामान्यतः यह ऑक्सीजन टैंकर खाली करने के बाद टैंकर में ही रह जाती है और उपयोग में नही आ पाती है। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बताया कि 150kg ऑक्सीजन से जिला अस्पताल खंडवा की नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में ऑक्सीजन की 3 दिन की आवश्यकता की पूर्ति हो सकती है और लगभग 30 सिलेंडर में ऑक्सीजन भर सकती है। कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, सहायक कलेक्टर श्री श्रेयांश कुमट और जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने ड्राइवर श्री जसविंदर सिंह और खलासी श्री सुखचेन सिंह की इस युक्ति की सराहना की है।
No comments:
Post a Comment