मूंदी अस्पताल को वातानुकूलित एम्बुलेंस व शव वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश
वन मंत्री डॉ. शाह ने किया अस्पताल व क्वारेंटिन सेंटर का निरीक्षण
खण्डवा 20 अप्रैल, 2021 - प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने सोमवार रात्रि में जिले के मूंदी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दौरा कर वहां बनाए गए कोविड वार्ड तथा संस्थागत क्वारेंटिन सेंटर में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने क्वारेंटिन सेंटर में मरीजों के मनोरंजन के लिए एल.ई.डी. टी.वी. लगवाने तथा मरीजों को ठंडा व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर व वाटर फिल्टर लगवाने के लिए कहा। उन्होंने मूंदी अस्पताल बनाए गए कोविड वार्ड की छत में फॉलसीलिंग लगवाने के लिए भी कहा। वन मंत्री डॉ. शाह ने कोविड वार्ड में व क्वारेंटिन सेंटर के लिए आवश्यकता अनुसार 3 माह के मरीजों के अटेंडर के रूप में अस्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति के निर्देश भी दिए। इस दौरान विधायक मांधाता श्री नारायण पटेल, एसडीएम पुनासा श्री चंदरसिंह सोलंकी सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
वन मंत्री डॉ. शाह ने इस दौरान कहा कि कोविड वार्ड व क्वारेंटिन सेंटर में रहने वाले मरीजों के लिए सभी सुविधाएं सरकारी खर्च पर की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के घर छोटे है तथा परिवार में सदस्य अधिक हैं ऐसे में यदि घर में कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है तो वह घर के अन्य सदस्यों को संक्रमित कर सकता है। इसलिए संस्थागत क्वारेंटिन सेंटर बनाकर मरीज के परिजनों को सुरक्षित रखने के लिए व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने एसडीएम श्री सोलंकी को निर्देश दिए कि सिंगाजी थर्मल पॉवर के प्रबंधन से बात कर सीएसआर के तहत उपलब्ध राशि से मूंदी अस्पताल के लिए एयर कंडीशन्ड एम्बुलेंस व शव वाहिनी की व्यवस्था की जायें। इस दौरान बताया गया कि पुनासा क्षेत्र में बीड़, ओंकारेश्वर, करोली सहित कई स्थानों पर क्वारेंटिन सेंटर बनाए गए है।
No comments:
Post a Comment