AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 2 March 2021

ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के लिए कॉल सेंटर स्थापित

 ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के लिए कॉल सेंटर स्थापित 

खण्डवा 2 मार्च, 2021 - खण्डवा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुनिष्चित करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा खण्डवा में जिला स्तरीय कॉल सेंटर व नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 0733-2223292 है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री अविनाश दिवाकर ने बताया कि यह कॉल सेंटर ग्रीष्म ऋतु में प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित रहेगा। इसका प्रभारी उपयंत्री श्री रवि दरबार को बनाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 7770979379 है। उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर प्रभारी को निर्देष दिए गए हैं कि प्राप्त षिकायतों को पंजी मंे दर्ज करें तथा निराकरण हेतु संबंधित स्टॉफ को तुरंत समस्या ग्रस्त क्षेत्र में भिजवाकर पेयजल समस्या का निराकरण करवायें। उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर में 2 षिफ्टो में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 

जिला स्तरीय कॉल सेंटर में प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे की पहली षिफ्ट में श्री रवि बसौंड, प्रयोगषाला सहायक की तथा दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे की षिफ्ट में हेल्पर श्री राधेष्याम सुखदेव की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री दिवाकर ने बताया कि प्रत्येक विकासखण्ड व उपखण्ड में भी इसी तरह के कॉल सेंटर स्थापित किए गए है। खण्डवा उपखण्ड के कॉल सेंटर में सहायक यंत्री श्री अनुपम गहोई को प्रभारी बनाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 97531-77321 है। इसी तरह पंधाना उपखण्ड के कॉल सेंटर में सहायक यंत्री श्री महेन्द्र यादव को प्रभारी बनाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 7000310187 है। हरसूद उपखण्ड के कॉल सेंटर में प्र. सहायक यंत्री श्री बी.डी. भारद्वाज को प्रभारी बनाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 9407102919 है। 

इसके अलावा विकासखण्ड स्तर पर भी कॉल सेंटर स्थापित किए गए है। खण्डवा विकासखण्ड के कॉल सेंटर पर उपयंत्री श्री रिदम शाह उपयंत्री को प्रभारी बनाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 8982785157 है। पुनासा विकासखण्ड के कॉल सेंटर में उपयंत्री श्री रविन्द्र गोले को प्रभारी बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 89594-47163 है। हरसूद विकासखण्ड के कॉल सेन्टर में उपयंत्री श्री नीरज वर्मा को प्रभारी बनाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 8959569958 है। बलड़ी विकासखण्ड के कॉल सेंटर में उपयंत्री श्री आर.एम. यावतकर को प्रभारी बनाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 98269-42263 है। खालवा विकासखण्ड के कॉल सेंटर में उपयंत्री श्री भूरेलाल गंगराडे, जिनका मोबाइल नम्बर 9589636405 तथा उपयंत्री श्री करनसिंह वास्केल, जिनका मोबाइल नम्बर 6260543138 को प्रभारी बनाया गया है। पंधाना विकासखण्ड के कॉल सेंटर में उपयंत्री श्री एम.आर. गोहे को प्रभारी बनाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 9589874596 है। छैगांवमाखन विकासखण्ड के कॉल सेंटर में उपयंत्री श्री मुकेश रावत को प्रभारी बनाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 7999586108 है।

No comments:

Post a Comment