AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 2 March 2021

8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर होगी विशेष ग्राम सभा

 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर होगी विशेष ग्राम सभा

खण्डवा 2 मार्च, 2021 - म.प्र. शासन के निर्देशानुसार जिले की सभी ग्राम पंचायतों में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आगामी 8 मार्च को विशेष ग्राम सभा आयोजित होगी। पिछले दिनों सरकार द्वारा जारी आदेश अनुसार पूर्व से निर्धारित चार ग्राम सभाओं के अलावा प्रत्येक वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च एवं विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को भी ग्राम सभा की विशेष बैठक आयोजित की जाना है। ग्राम सभा की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिये गये हैं। ग्राम सभा की बैठक का कार्रवाई विवरण बैठक समाप्त होने के पूर्व पढ़कर सुनाया जाये। संचालक पंचायत राज ने कहा है कि ग्राम सभा की बैठकों में महिलाओं, अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग, युवाओं व दिव्यांगों की उपस्थिति ग्राम सभाओं की जनसंख्या के अनुपात में सुनिश्चित की जाए। कोविड-19 के तहत शासन स्तर से जारी निर्देशानुसार प्रभावी कार्रवाई करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित हो।

No comments:

Post a Comment