AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 2 March 2021

जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

 जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

खण्डवा 2 मार्च, 2021 - शासन के निर्देश अनुसार मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत अधिकारियों ने 49 नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे व अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे। जनसुनवाई के दौरान जिन आवेदनों का मौके पर ही निराकरण संभव नही था ऐसे आवेदकों को आवेदन के निराकरण की समय सीमा बता दी गई है तथा समय सीमा में आवेदनों का निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। इस दौरान प्राप्त आवेदनों में नगर निगम खण्डवा से संबंधित 12, जनपद खण्डवा से संबंधित 3, पुलिस अधीक्षक से संबंधित 7, तहसील खण्डवा से संबंधित 5 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों में पंधाना क्षेत्र से संबंधित 1, पुनासा क्षेत्र से संबंधित 4 तथा हरसूद क्षेत्र से संबंधित 3 आवेदन भी प्राप्त हुए, जिन्हें निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजकर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए है।

No comments:

Post a Comment